कोरोना वायरस के चलते सलमान खान पिछले कई दिनों से अपने फार्महाउस में फंसे हुए हैं. ऐसे में वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं और अपने फैंस को लगातार कोरोना वायरस को लेकर जागरुक भी करे दिख रहे हैं. हाल ही में सलमान ने अपने फैंस को कोरोनावायरस महामारी के बारे में जागरूक करने के लिए फिल्मी अंदाज का सहारा लिया है.


उन्होंने 1989 में आई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया' के एक रोमांटिक दृश्य को कोरोना ट्विस्ट के साथ रीक्रिएट किया है. सलमान ने 'मैंने प्यार किया' के पुराने और नए रीक्रिएट वीडियो को साझा किया. फिल्म के दृश्य में सलमान शीशे पर लगे लिपस्टिक मार्क को किस कर रहे हैं जो फिल्म में भाग्यश्री का लिपस्टिक मार्क है.





अभिनेता ने 30 साल बाद उस दृश्य को रीक्रिएट किया है, लेकिन इस बार वह लिपस्टिक मार्क को किस करने के बजाय सैनिटाइजर और कपड़े से पोंछते करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "अगर एमपीके अब रिलीज होती... ईस्टर की शुभकामनाएं. फोकस बनाए रखें और मजबूत बने रहें."


उनके प्रशंसकों को यह नया वर्जन पसंद आया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, "ये क्या किया? सैनिटाइज कर दिया?" वहीं, एक अन्य ने लिखा, "एपिक ट्विस्ट."





आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते इस साल सलमान खान की ईद पर कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी. सलमान खान ने ईद की डेट 'राधे' के लिए बुक कर ली थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म की रिलीज टलती दिखाई दे रही है.


ट्रेड एक्सपर्ट्स यह भविष्यवाणी कर चुके हैं कि राधे की रिलीज भी कोरोना के कारण प्रभावित होने वाली है हालांकि सलमान खान की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि सलमान अपनी और से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो ईद पर अपनी फिल्म रिलीज कर फैंस के बीच खुशियां बांटे. भाईजान अपने फैंस को ईद के मौके पर निराश नहीं करना चाहते हैं.