मुंबई: बीती रीत आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत मानी जाने वाली टीम को 8 विकेटों से आसानी से हरा दिया. इस मुकाबले में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जमकर तड़का लगाया. फाइनल में हिंदी कॉमेंटरी सेक्शन में पहली दफा सलमान खान नर आए साथ अनिल कपूर भी इस दौरान कॉमेंटटर के तौर पर दिखाई दिए.


फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन के लिए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में सलमान खान और अनिल कपूर कॉमेंटटर के रूप में नजर आए. इस दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान भी मौजूद थे.






फाइनल मुकाबले के दौरान कॉमेंट्री करते हुए सलमान खान ने अपना एक वायकया सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे वो क्रिकेटर बनते बनते रह गए. दरअसल सलमान अच्छी क्रिकेट खेला करते थे. सलमान के टैलेंट को देखते हुए एक शख्स ने सलमान के पिता सलीम खान से कह दिया कि ये बहुत अच्छा खेलता है.


बेटे की तारीफ सुनकर सलमान के पिता खुद उनको खेलते देखने चले आए. लेकिन सलमान को जब लगा कि अब ये मामला सीरियस हो रहा है तो उन्होंने तुरंत मन में सोच लिया कि इतना गंदा खेलो की पिता इस बारे में सोचे ही नहीं.





आपको बता दें कि कल हुए मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम एसआरएच को हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया.