सलमान खान के मसल्स देख हैरत में पड़ा बच्चा, सामने आई है ये तस्वीर
सलमान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वानटेड भाई' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान एक अंडर कवर पुलिस अफ्सर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं.इस बीच ये तस्वीर सामने आई है, जिसमें सलमान एक बच्चे को अपने मसल्स दिखाते नज़र आ रहे हैं.
नई दिल्ली: सलमान खान का बच्चों से प्रेम जगजाहिर है. सलमान अक्सर अपने भांजे अहिल और अपने भतीजे निरवान और योहान के साथ दिखाई देते रहते हैं. ऐसा नहीं है कि सलमान सिर्फ अपने परिवार के बच्चों के साथ दिखते हैं, बल्कि वो अपने नन्हें फैंस के साथ भी नज़र आते हैं. कुछ दिनों पहले ही उनकी एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो एक छोटी सी बच्ची के साथ 'राधे: योर मोस्ट वानटेड भाई' के सेट पर तस्वीर खिंचवा रहे थे. अब एक और तस्वीर आई है जो कि चर्चा बटोर रही है.
इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को बीइंग ह्यूमन नाम के एक फैन पेज से शेयर किया गया है. तस्वीर में सलमान बगल में खड़े एक बच्चे को टी-शर्ट की बाहें मोड़कर अपने मसल्स दिखाते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में बच्चा भी सलमान के डोले देखकर हैरत में नज़र आ रहा है. ये तस्वीर कब की है, कहां की है और सलमान के साथ खड़ा बच्चा कौन है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि तस्वीर काफी हटकर है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सलमान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वानटेड भाई' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान एक अंडर कवर पुलिस अफ्सर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. हाल ही में सलमान रणदीप हु्ड्डा के साथ गोवा से फिल्म की शूटिंग पूरी कर मुंबई वापस लौटे हैं. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. इसमें दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी नज़र आएंगे.
गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान की 'राधे: योर मोस्ट वानटेड भाई' का पहला टीज़र अगले महीने होली के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा. रिपोर्ट्स है कि सलमान खुद चाहते हैं कि उनकी इस फिल्म की पहली झलक होली के दिन फैंस तक पहुंचे. बता दें कि फिल्म इसी साल ईद के मौके पर बड़े परदे पर रिलीज़ होगी.