सलमान खान एक बार फिर से बनने वाले हैं मामा, बहन अर्पिता दूसरी बार प्रेग्नेंट
सलमान खान एक बार फिर से मामा बनने वाले हैं. बेटे आहिल के बाद दबंग खान की बहन अर्पिता एक बार फिर से बेबी प्लान कर रही हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर एक बार फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं. सलमान खान बहुत जल्म फिर से मामा बनने वाले हैं. दरअसल, सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. बेटे आहिल के बाद अर्पिता और आयुष ने एक बार फिर से बेबी प्लानिंग की है.
सलमान अपने भांजे आहिल शर्मा के कितना करीब हैं ये तो सभी जानते हैं और ऐसे में अब वो एक बार फिर मामा बनने जा रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में पूरे खान परिवार ने मिलकर अर्पिता के घरल गणेश उत्सव खूब धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इस बार इस परिवार के लिए ये जश्न दोगुना अर्पिता के आने वाले बेबी ने कर दिया.
गौरतलब है कि अर्पिता और आयुष ने साल 2014 में एक दूसरे से शादी की थी. शादी के 2 साल बाद मार्च, 2016 में अर्पिता ने बेटे आहिल को जन्म दिया. अब शादी के 4 साल बाद अर्पिता अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अर्पिता ने हर साल की तरह इस साल भी अपने घर बप्पा की स्थापना की थी. इस पूजा में परिवार समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी. इस मौके पर सुपरस्टार सलमान खान काफी उत्साहित नजर आए. गणेश चतुर्थी की पूजा के दौरान समलान खान आरती में मौजूद रहे. इसके साथ ही सलमान खान अर्पिता के घर हुए गणेश उत्सव में खूब डांस भी किया.