Salman Khan Sonali Bedre Movie: मुंबई में आयोजित 'बच्चे बोले मोरया' में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस और उनकी वाइफ अमृता फडणवीस पहुंचे. इवेंट में मुंबई पुलिस कमिश्नर और बीएमसी अधिकारी भी पहुंचे. इनके अलावा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री के साथ पहुंचे. सोनाली बेंद्रे भी इस इवेंट में नजर आई और सभी का मकसद इतना था कि आने वाली 'गणेश चतुर्थी' पर सभी इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति घर लाएं.
इस दौरान सलमान खान और सोनाली बेंद्रे ने लाइमलाइट लूटी. जब सलमान खान और सोनाली बेंद्रे के गले मिलने का वीडियो सामने आया तो लोगों को 'हम साथ साथ हैं' (1999) की याद आ गई. ये एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म थी लेकिन इसमें सोनाली-सलमान के अलावा कई लव स्टोरीज दिखाई गई थीं.
सलमान खान और सोनाली बेंद्रे की सुपरहिट फिल्म
5 नवंबर 1999 को रिलीज हुई फिल्म हम साथ साथ हैं को राजश्री प्रोडक्शन में बनाया गया था. फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था और इसमें कई बड़े सितारे नजर आए थे. फिल्म हम साथ साथ हैं में मोहनीस बहल-तब्बू, सलमान खान-सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान-करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर-हुमा खान जैसे सितारों की छोटी-बड़ी लव स्टोरी दिखाई गई.
फिल्म में रीमा लागू, आलोक नाथ, अजीत वचानी, राजीव वर्मा, सतीश शाह, महेश ठाकुर जैसे कलाकार भी नजर आए. इसमें सलमान और सोनाली की जोड़ी को खूब पसंद किया गया और ये फिल्म लगभग हर फैमिली में पसंद की जाती है.
'हम साथ साथ हैं' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की कहानी को हिंदू के धार्मिक ग्रंथ 'रामायण' के आधार पर लिखा गया. Sacnilk के अनुसार, फिल्म हम साथ साथ हैं का बजट 17 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 80.58 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर बताया गया था. 'हम साथ साथ हैं' फुल फैमिली एंटरटेनर फिल्म थी जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की कही जाती थी सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, दर्दनाक रही असल जिंदगी, मौत के बाद बंगले में सड़ती रही थी लाश