Uunchai Premiere: राजश्री प्रोडक्शंस (Rajshri Productions) की स्थापना के 75वें साल में उनकी फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) 11 नवंबर को देश भर में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में अमिताभ, अनुपम खेर, बमन ईरानी, डैनी डेंग्जोंप्पा, सारिका और नीना गुप्ता जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म का 9 नवंबर को एक भव्य प्रीमियर अनुपम खेर की तरफ से मुंबई के एक मल्टिप्लेक्स में रखा गया था.


इन सितारों ने की प्रीमियर में शिरकत


इस प्रीमियर में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की और मीडिया से बात करते हुए राजश्री प्रोडक्शंस और उनकी आगामी फिल्म 'ऊंचाई' के लिए बधाई दी. इस प्रीमियर के मौके पर सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी 7 में से में 4 फिल्मों में काम कर चुके सलमान खान निर्देशक सूरज बड़जात्या का हाथ पकड़कर रेड कार्पेट पर चलते नजर आए. इसके साथ ही फिल्म 'मैंने प्यार किया' में काम करने वाली भाग्यश्री ने भी इस प्रीमियम में पहुंची थीं.



वहीं इनके अलावा अक्षय कुमार, काजोल, रानी मुखर्जी, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ (आयशा श्रॉफ के साथ) अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी, रितेश देशमुख, शहनाज गिल, जॉनी लीवर, महिमा चौधरी (बेटी के साथ), फरदीन खान, ईला अरुण, वरुण शर्मा जैसे तमाम बड़े कलाकार भी सूरज बड़जात्या को बधाई देने‌ के लिए प्रीमियर पर पहुंचे हुए थे. 



जया बच्चन ने किया कंगना को इग्नोर


इस मौके पर रेड कार्पेट पर एक खास नजारा देखने को मिला. दरअसल कंगना ने जब सामने से गुजर रहीं जया बच्चन को नमस्ते किया तो उन्होंने कंगना रनौत को पूरी तरह से इग्नोर किया, जबकि इसी मौके पर अभिषेक बच्चन ख़ुद जाकर कंगना से मिले, और रेड कार्पेट पर बड़ी देर तक उनके साथ गुफ्तगू करते नजर आए.


फिल्म देखने पहुंचीं सोनी राजदान


बता दें कि हाल ही में नानी बनीं और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी 'ऊंचाई' के भव्य प्रीमियर में पहुंचीं थीं. जिन्होंने एक सवाल के जवाब में आलिया भट्ट की तबीयत की जानकारी दी और नानी बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. इस विशेष मौके को रेड कार्पेट पर बोमन ईरानी और अनुपम खेर होस्ट कर रहे थे और सूरज बड़जात्या के साथ प्रीमियर पर आनेवाले सभी मेहमानों का स्वागत कर रहे थे. इस मौके पर 'ऊंचाई' में खास भूमिका निभानेवाली नीना गुप्ता भी फिल्म का लुत्फ उठाने आईं थीं.



प्रीमियर पर अनुपम खेर के भाई राजू खेर और उनकी मां सुंदरी भी फिल्म देखने‌ के लिए पहुंचे हुए थे. यहां पर हमें रमेश सिप्पी, रमेश तौरानी, भूषण कुमार, सुभाष घई, निर्माता महावीर जैन, अशोक पंडित ने भी अपनी मौजूदगी दर्जी कराई.


यह भी पढ़ें- Uunchai Box Office Prediction : बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितनी ऊंची छलांग लगाएगी 'उंचाई', 500 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज़