नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की है. इस फिल्म ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों ने भले ही अच्छा नहीं बताया लेकिन कमाई के आंकड़े तो यही कह रहे हैं कि ये दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. 'रेस 3' शुक्रवार और शनिवार से ज्यादा रविवार को कमाई की है.


किस दिन कितने करोड़ कमाए

फिल्म को पहले दिन 29.17 करोड़ की ओपेनिंग मिली. दूसरे दिन छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला और इसने 38 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन फिल्म को बढ़त मिली और इसने 39.16 करोड़ की कमाई कर ली. कुल मिलाकर अपने ओपेनिंग वीकेंड में फिल्म ने  कुल 106.47 करोड़ की कमाई कर चुकी है.




बता दें कि 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' और 'टाइगर ज़िंदा है' के बाद सलमान की ये चौथी फिल्म ने जिसने तीन दिनों में 100 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.

'रेस' और 'रेस 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 'रेस' सीरिज की ये तीसरी फिल्म है. तीन दिनों में ही इसने पिछली दोनों फिल्मों की लाइफटाइम कमाई से ज्यादा कमा लिए है.

  • 'रेस' सीरिज की शुरुआत 2008 में हुई. 'रेस' में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ, बिपाशा बासु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी नजर आए. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस  पर 61 करोड़ की कमाई की थी. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 104 करोड़ की कमाई की.

  • 'रेस 2' में सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, अमीषा पटेल और अनिल कपूर नजर आए. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 94 करोड़ (Gross 127 करोड़) की कमाई की. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 162 करोड़ कमाए.


नहीं टूटा पद्मावत का रिकॉर्ड

इतनी धमाकेदार कमाई के बाद भी रेस 3 पद्मावत का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. आपको बताते हैं कि इस साल रिलीज होने वाली फिल्म को ओपेनिंग वीकेंड की कमाई के आंकड़े

1. #Padmavaat ₹ 114 cr [5 दिनों का वीकेंड]
2. #Race3 ₹ 106.47 cr
3. #Baaghi2 ₹ 73.10 cr
4. #Raid ₹ 41.01 cr 5.
#PadMan ₹ 40.05 cr India biz.

बता दें कि 'रेस 3' की स्टारकास्ट लगभग पूरी तरह चेंज है, पिछली सीरिज से सिर्फ अनिल कपूर और जैकलीन ही इस फिल्म में हैं. इसके अलावा सलमान खान के साथ डेजी शाह, बॉबी देओल, फ्रेडी दारुवाला और साकिब सलीम है. 'रेस 3' का बजट 150 करोड़ है. जिस रफ्तार में ये फिल्म कमाई कर रही है उससे तो यही लगता है कि ये आंकड़ा जल्द ही पार हो जाएगा.

आखिर 'रेस 3' में कहां मात खा गए सलमान खान, जानें पिछली फिल्मों में क्या था खास

इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. टिप्स इंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्मस ने इसे प्रोड्यूस किया है.

बता दें कि इस फिल्म को समीक्षकों ने रेस सीरिज की पिछली फिल्मों की तुलना में खराब बताया है. इसे अच्छी रेटिंग भी नहीं मिली है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को 1.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो भी आपने उनसे ऐसी फिल्म को उम्मीद तो बिल्कुल भी नहीं की होगी. लेकिन अगर आप 'रेस' सीरिज के फैन हैं तो इसे देखकर आप टॉर्चर होने जैसा महसूस करेंगे. आप हर सीन में 'रेस के पुराने खिलाड़ी' सैफ अली खान को मिस करेंगे. इस फिल्म में जैकलीन एक सीन में कहती हैं, 'इतने झटके, आखिर ये कब खत्म होगा.' फिल्म देखते समय आपको भी यही लगता है कि आखिर ये कब खत्म होगा.'' पढ़ें रिव्यू