Box Office: 'बजरंगी भाईजान' का चीन में धमाल, ये रहा दो दिनों का कलेक्शन
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने चीन में अपनी रिलीज के दूसरे दिन 3.11 मिलियन डॉलर की कमाई की है.
![Box Office: 'बजरंगी भाईजान' का चीन में धमाल, ये रहा दो दिनों का कलेक्शन salman khan starrer bajrangi bhaijaan two days box office collection in china Box Office: 'बजरंगी भाईजान' का चीन में धमाल, ये रहा दो दिनों का कलेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/19233054/Bajrangi-Bhaijaan-Hindi-2015-500x500-500x395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने चीन में अपनी रिलीज के दूसरे दिन 3.11 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म ने दो दिनों में चीन में 34.97 करोड़ रुपए कमा लिए है. आपको बता दें कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.25 मिलियन डॉलर कमा लिए थे.
भारत में यह फिल्म दो साल पहले रिलीज हुई थी. 'बजरंगी भाईजान' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो भारत में गुम हुई पाकिस्तानी लड़की को सीमा पार करा कर उसके देश पहुंचाता है. फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ साझा किए हैं.
#BajrangiBhaijaan witnessed SUPER GROWTH on Sat in China... Crosses $ 5.25 million in 2 days... Fri $ 2.25 million Sat $ 3.11 million Total: $ 5.36 million [₹ 34.97 cr]
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2018
यह फिल्म चीन में रिलीज हुई सलमान की पहली फिल्म है. इसे चीन में शुक्रवार को रिलीज किया गया. चीन में आमिर की फिल्में काफी लोकप्रिय रही हैं. चीनी बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, 'बजरंगी भाईजान' ने चीन में आमिर खान की 'दंगल' की पहले दिन की कमाई को पछाड़ दिया है. हालांकि, 'बजरंगी भाईजान' की कमाई हाल ही में रिलीज हुई आमिर की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' से कम है, जिसने चीन में रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
'दंगल' ने चीन में कुल 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की और चीन में यह सर्वोच्च कमाई वाली भारतीय फिल्म बन गई. यहां बॉलीवुड फिल्मों की दीवानगी बढ़ रही है. वहीं फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' की यहां कुल कमाई 750 करोड़ रुपये से ज्यादा रही. 'बजरंगी भाईजान' को भी बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसने शनिवार दोपहर तक 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.
चीनी टिकेटिंग वेबसाइट माओयान पर एक यूजर लारेना यांग ने लिखा, "भारत का हमेशा अपना स्टाइल रहा है, फिल्म की कहानी अच्छाई की मानवीय प्रकृति को दर्शाती है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)