दिवाली से पहले ईदी देंगे सलमान खान, बदली 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज डेट
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड सुपरस्टार की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सलमान की इस फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस हुई है.
Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अगले साल कई धमाकेदार फिल्में लेकर आ रहे हैं. जिसकी शुरुआत सलमान खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से होगी. ईद के मौके पर सलमान की फिल्म को लेकर तगड़ा हाइप बना रहता है. फैंस इस दिन सलमान की फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बीच भाईजान की किसी का भाई किसी जान फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें ये बताया गया है कि सलमान की किसी का भाई किसी की जान अगले साल ईद पर रिलीज होगी.
ईद पर रिलीज होगी किसी का भाई किसी की जान
हिंदी सिनेमा के दबंग खान सलमान खान ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर किसी का भाई किसी की जान की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. सलमान ने अपनी इंस्टा पोस्ट में फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि- 'दिवाली पर टाइगर 3 (Tiger 3)और ईद 2023 पर किसी का भाई किसी की जान, आओ ईद और दिवाली का जश्न इन दोनों फिल्मों के साथ मिलकर मनाएं. इसके बाद क्रिसमस का जश्न सर्कस के साथ मनाएं.' दरअसल फिल्म सर्कस बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही है. इस फिल्म में लीड रोल में सुपरस्टार रणवीर सिंह शामिल हैं. सलमान खान की इस पोस्ट के हिसाब से किसी का भाई किसी की जान अगले साल 21 अप्रैल ईद के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
टाइगर 3 की नई रिलीज डेट भी हुई अनाउंस
शनिवार का दिन सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों की रिलीज डेट के नाम रहा है. फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की रिलीज डेट से पहले सलमान खान की ओर से उनकी बहुचर्चित फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की नई रिलीज डेट की घोषणा की गई है. अब टाइगर 3 अगले साल दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होगी.
Tiger 3 Release Date: 'टाइगर 3' का पहला पोस्टर रिलीज़, इस बार ईद या क्रिसमस नहीं दिवाली पर सलमान ख़ान देंगे दस्तक