मुंबई: फिल्म 'भारत' के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग होने के बाद सलमान खान ने अब माल्टा में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. सलमान बीते रोज़ ही माल्टा पहुंचे हैं. सलमान ने वहां से अपनी एक तस्वीर शेयर की और दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी.
तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "खूबसूरत देश माल्टा में 'भारत' की शूटिंग शुरू हुई."
सलमान खान की एक तस्वीर उनके बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने भी ट्वीट की और शूटिंग शुरू होने का जानकारी दी.
'टाइगर ज़िंदा' है के बाद एक बार फिर निर्देशक अली अब्बास ज़फर सलमान खान की फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू और नोरा फतेही जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा फिल्म में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी नज़र आएंगे.
आपको बता दें कि ये फिल्म 'भारत' साल 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक अडेप्टेशन है. फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.