सलमान खान ने Radhe को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का किया एलान, बदले में थिएटर मालिकों से मांगा ये वादा
सलमान खान के उनकी मांग को मान लिये जाने के बाद देशभर के थिएटर एक्जीबिट एसोसिएशन्स ने अपनी खुशी जताई है और सलमान खान का सभी ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है.
मुंबई: सलमान खान ने आखिरकार सिनेमाघर मालिकों के दिल की बात सुन ली. हाल ही में जी स्टूडियोज़ को 230 करोड़ रुपये में 'राधे' को बेचे जाने की खबर आने के बाद माना जा रहा था कि सलमान की फिल्म 'राधे' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. ऐसे में सिनेमाघरों से जुड़े तमाम एसोसिएशन्स ने सलमान खान से 'राधे' को थिएटर्स में रिलीज करने की भावुक अपील की थी. अब सलमान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि कर दी है कि 'राधे' पहले थिएटर में ही रिलीज की जाएगी.
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, "मैं माफी मांगता हूं कि मुझे सभी थिएटर मालिकों को जवाब देने में काफी वक्त लगा. ऐसे माहौल में लिया जानेवाला यह एक बड़ा फैसला है. मैं सिनेमाघरों और एक्ज़ीबिटरों की आर्थिक दिक्कतों से अच्छी तरह से वाकिफ हूं और ऐसे में मैं 'राधे' को थिएटर्स में रिलीज कर उनकी मदद करना चाहता हूं. बदले में मैं चाहूंगा कि वे सिनेमाघरों में फिल्म देखने आने वाले दर्शकों की सुरक्षा का पूरा खयाल रखें. मैंने ईद पर फिल्म की रिलीज का वादा किया था और यह फिल्म इंशाअल्लाह 2021 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस साल ईद के मौके पर 'राधे' का थिएटर्स में लुत्फ उठाएं."
View this post on Instagram
उल्लेखनीय है कि सलमान खान द्वारा उनकी मांग को मान लिये जाने के बाद देशभर के थिएटर एक्जीबिट एसोसिएशन्स ने अपनी खुशी जताई है और सलमान खान का सभी ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है.
आपको बता दें कि का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है. फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हूडा और जरीना वहाब भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.