नई दिल्ली: अभिनेता इरफान खान आज इस दुनिया को अलविदा कह गए. सिर्फ 54 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में सुबह करीब 11 बजे अपनी आंखिरी सांस ली. इरफान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस के साथ साथ उनके सिनेमाई सितारे भी सदमे में हैं. इस खबर को जानकर कई सितारों की तरह सुपरस्टार सलमान खान को भी दुख पहुंचा है. सलमान ने ट्विटर के ज़रिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.


सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा, "फिल्म इंडस्ट्री, उनके फैंस हम सभी और खासकर उनके परिवार के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है. मैं उनके परिवार के लिए दुआ करता हूं कि ऊपर वाला उन्हें ताकत दे. आपकी रूह को सुकून मिले भाई. आप हमेशा याद किए जाओगे और हमारे दिलों में रहोगे."



आपको बता दें कि सलमान से पहले शाहरुख खान ने भी इरफान को भावुक होते हुए याद किया. उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, ""मेरे दोस्त, प्रेरणा और हमारे वक्त के सबसे बेहतरीन अभिनेता. अल्लाह आपकी रूह को आराम दे. हम आपको याद करेंगे और इस बात को संजोकर रखेंगे कि आप हमारी ज़िंदगी का हिस्सा रहे."


इसके साथ ही उन्होंने इरफान खान की खास आंखों के लिए मीर तकी मीर का एक शेर भी लिखा, "दुनिया तिरी आंखों को भी क्या क्या न कहे है, दुनिया तिरी आंखों को भी क्या क्या न कहे है."


गौरतलब है कि इरफान खान साल 2018 से कैंसर (न्योरोएंडोक्राइन ट्यूमर) से पीड़ित थे. उन्होंने लंदन में अपना इलाज कराया था और फिर पिछले साल ही भारत लौटे थे. यहां आकर उन्होंने 'अंग्रेज़ी मीडियम' फिल्म में काम भी किया, जोकि पिछले महीने ही रिलीज़ हुई.


ये भी पढ़ें:
Irrfan Khan के निधन पर शाहरुख खान ने दी श्रद्धांजलि, कहा- दुनिया तेरी आंखों को भी क्या-क्या ना कहे है 

इरफान खान के निधन से परेशान आमिर खान बोले- अपने काम से हमारे जीवन में खुशियां लाने के लिए शुक्रिया