पणजी: अभिनेता सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लवरात्रि’ के बारे में कहा कि इसका उद्देश्य किसी संस्कृति को नीचा दिखाना या अपमानित करना नहीं है. सलमान के होम प्रोडक्शन की इस फिल्म के नाम को लेकर कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने आपत्ति जताते हुए एक हिन्दू उत्सव के नाम को विकृत करने का आरोप लगाया है.


सलमान ने कहा कि कुछ लोगों को फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति है. यह बेहद खूबसूरत नाम है. प्रेम से अधिक सुंदर कुछ भी नहीं हो सकता है, इसलिए इसे ‘लवरात्रि’ कहा गया है. इसका उद्देश्य किसी संस्कृति को नीचा दिखाना कतई नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री भी उसी संस्कृति से आते हैं.


सलमान ने कहा कि उन्होंने फिल्म ‘सुल्तान’ में एक हरियाणवी का किरदार निभाया था या एक फिल्म में सरदार का भूमिका निभाई थी. इन्हें करते वक्त उनके मन में इनके प्रति काफी सम्मान था. सलमान ने कहा कि हम यह फिल्म नवरात्रि की पृष्ठभूमि पर बना रहे हैं. हम यह खूबसूरत फिल्म उत्सव के संगीत, विविधता, प्रेम और मौज मस्ती के साथ बना रहे हैं. उन्हें इस तरह के प्रचार की जरूरत नहीं है.


52 साल के अभिनेता ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को यू सर्टिफिकेट मिल जायेगा. आपको बता दें कि सलमान खान ने ये बताें बिग बॉस के सीज़न 12 के लॉन्च के मौके पर कहीं.


सलमान खान के फिल्म के बारे में बात करें तो वो फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'भारत' शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग माल्टा में खत्म की है. इस फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार नज़र आएंगे.