Helen Birthday Special: इंडस्ट्री में कई टैलेंटेड डांसर हैं, जिन्होंने आइटम गर्ल के तौर पर पहचान बनाई. नोरा फतेही से लेकर मलाइका अरोड़ तक के डांस नंबर को फैंस ने बहुत पसंद किया. इन सब से पहले एक ऐसी स्टार रही हैं, जिसने अपने डांस मूव्स से धमाल मचा दिया था. 60-70 के दशक में उन्होंने अपने डांस से खूब पहचान बनाई और एक समय में वो इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाने वाली आइटम गर्ल बन गई थीं. हम बात कर रहे हैं हेलेन की.
हेलेन ने अपने शुरुआती जीवन में बहुत मुश्किलें देखीं. उन्होंने वर्ल्ड वॉर II में अपने पिता को खो दिया था. उन्हें अपने परिवार को फाइनेंशियली सपोर्ट करने के लिए स्कूल तक छोड़ना पड़ा था. उन्होंने कई दिन बिना खाने के भी बिताए. उन्होंने बहुत गरीबी देखी. हेलेन का जन्म बर्मा में हुआ था. वो बर्मा से भारत पैदल आई थीं.
जब हेलेन को मिला काम
हेलेन जब 19 साल की थी तब उन्हें फिल्म Howrah Bridge में बड़ा ब्रेक मिला था. उन्होंने सॉन्ग मेरा नाम चिन चिन चू पर परफॉर्म किया था. ये बहुत बड़ा हिट बन गया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनके पास ऑफर की लाइन लग गई थी. उन्होंने यम्मा यम्मा, Suku Suku, ओ हसीना जुल्फों वाली, है प्यार का एक ही नाम, मुकाबला हमसे न करो, पिया तू अब तो आजा जैसे तमाम हिट सॉन्ग दिए हैं. उन्होंने राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन,धर्मेंद्र जैसे स्टार्स के साथ काम किया है.
राइटर सलीम खान ने उन्हें कई फिल्में डॉन, दोस्ताना, शोले, ईमान धर्म में काम दिलवाया था. उन्होंने 1983 में रिटायरमेंट ले ली थी.
सलीम खान की नेटवर्थ
पर्सनल लाइफ में उन्होंने सलीम खान से शादी की है. वो सलीम खान की दूसरी पत्नी हैं. उन्होंने 1981 में उन्होंने सलमान के पिता सलीम से शादी की थी. डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सलीम खान की नेटवर्थ तकरीबन 1000 करोड़ रुपये है. हेलेन के सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा खान सौतेले बच्चे हैं. उन्होंने और सलीम ने अर्पिता खान को गोद लिया था.
ये भी पढ़ें- Sonakshi Sinha Photos: मेहंदी लुक के लिए परफेक्ट है सोनाक्षी सिन्हा का ये बांधनी सूट, प्राइज सुनकर चौंक जाएंगे आप