Salman Khan Supports Actors: दबंग सलमान खान बॉलीवुड के दिलदार एक्टर्स में से एक हैं. सलमान खान बॉलीवुड में एक्टर्स को लॉन्च करने के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान, शहनाज गिल, आथिया शेट्टी, कैटरीना कैफ, सूरज पंचोली, पलक तिवारी, सई मांजरेकर जैसे स्टार्स को लॉन्च किया. 


स्टार्स को लॉन्च करने के अलावा सलमान खान कई एक्टर्स के कमबैक में भी मदद कर चुके हैं.


सलमान खान-बॉबी देओल


सलमान खान की देओल फैमिली के साथ अच्छी बॉन्डिंग है. जब बॉबी देओल का करियर डाउन चल रहा था तो सलमान ने उनकी मदद की थी. सलमान ने बॉबी को फिल्म रेस 3 में काम दिया था. फिल्म को क्रिटिकली भले ही अच्छे रिव्यूज न मिले हों लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई की थी. 


सलमान के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा था, 'सलमान खान ने एक दिन मुझे कॉल किया और कहा कि देख जब मेरा करियर ठीक नहीं चल रहा था, मैं तेरे भाई की पीठ पर चढ़ गया था. मैं आगे बढ़ा.  मैं संजय दत्त की पीठ पर चढ़ गया, मैं आगे बढ़ा. तो इस पर बॉबी ने सलमान से कहा तो मामू मुझे तेरी पीठ पर चढ़ने दे ना. तो सलमान खान ने इसे याद रखा और कुछ समय बाद उन्होंने मुझे फोन किया और कहा- मामू शर्ट उतारेगा. तो मैंने कहां- हां मामू मैं कुछ भी करूंगा. तो ऐसे मुझे रेस मिली.'






सलमान खान-हिमेश रेशमिया


हिमेश रेशमिया को पहला ब्रेक सलमान खान की वजह से मिला था. उन्होंने सलमान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के लिए 2 सॉन्ग कंपोज किए थे. इसके बाद हिमेश ने सलमान की फिल्मों के लिए कई गाने कंपोज किए. हिमेश स्टार बन गए थे. हालांकि, एक समय के बाद दोनों में दूरी आई.


शो सा रे गा मा पा चैलेंज में सलमान अपनी फिल्म युवराज प्रमोट करने गए थे. उस शो में हिमेश जज थे. वहां सलमान ने एक कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए कहा कि हिमेश आपका सॉन्ग उठा लेंगे. ये हिमेश को अच्छा नहीं लगा तो उन्होंने सलमान से पूछा- अब तक कौनसा गाना उठाया? सलमान ने कहा था- कितने अनु मलिक के गाने उठाए तूने. इसके बाद दोनों के बीच माहौल गरम हो गया. इसके बाद सलमान और हिमेश ने  साथ काम नहीं किया. वहीं हिमेश का करियर भी डाउनफॉल होने लगा. 


हालांकि, फिर बाद में दोनों के बीच में चीजें ठीक हुईं और सलमान ने फिर से हिमेश को काम किया और सपोर्ट किया. सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के सॉन्ग नइयो लगदा को हिमेश ने कंपोज किया था. गाना काफी पसंद किया गया.






सलमान- आयुष शर्मा
सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को फिल्म लवयात्री (सलमान खान प्रोडेक्शन) से लॉन्च किया था. ये 2018 में आई थी लेकिन फ्लॉप रही. फिल्म जीजा का करियर संवारने के लिए उन्होंने 2021 में फिल्म अंतिम में साथ काम किया. हालांकि, ये फिल्म भी पसंद नहीं की गई थी. आयुष इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए अभी भी स्ट्रगल कर रहे हैं.


इसके अलावा सलमान खान अपने दोनों भाईयों अरबाज और सोहेल खान के करियर को भी बनाए रखने में सपोर्ट करते हैं. सलमान कभी उनके साथ स्क्रीन शेयर करते हैं तो कभी उनकी फिल्म में काम करते हैं.


वहीं हाल ही में एक्टर फरदीन खान ने कहा था कि उनके मुश्किल दौर में सलमान खान उनके लगातार टच में थे.


सलमान खान-गोविंदा
गोविंदा 90s के सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. हालांकि, मिड-2000s  गोविंदा के करियर ने बैकसीट ली. उस वक्त उनके पास खास काम नहीं था. उस वक्त सलमान खान ने गोविंदा को पार्टनर दी थी. 


इसके अलावा सलमान खान ने अस्मित पटेल, अरमान कोहल जैसे एक्टर्स को भी सपोर्ट किया.


ये भी पढ़ें- बारिश और इंटेमेसी का पुराना रिश्ता... राजेश, अमिताभ से लेकर अक्षय कुमार तक सबने भुनाए भीगे-भीगे सीन