Most Eligible Bachelors of Bollywood: 40 की उम्र पार कर चुके इन स्टार्स को नहीं है किसी साथी की जरूरत! लिस्ट में Salman का भी नाम
Most Eligible Bachelors: इस लिस्ट में देखिए सलमान के साथ-साथ बॉलीवुड के वो बैचलर स्टार्स हैं जो अकेले अपनी जिंदगी खुशी-खुशी बिता रहे हैं.
![Most Eligible Bachelors of Bollywood: 40 की उम्र पार कर चुके इन स्टार्स को नहीं है किसी साथी की जरूरत! लिस्ट में Salman का भी नाम Salman Khan Sushmita sen ekta kapoor Eligible bachelors of Bollywood Most Eligible Bachelors of Bollywood: 40 की उम्र पार कर चुके इन स्टार्स को नहीं है किसी साथी की जरूरत! लिस्ट में Salman का भी नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/77c967638a10916ef1e50b88d18a6f25_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eligible bachelors of Bollywood: कहते हैं जीवन के लंबे सफर में एक साथी का होना बेहद ही जरूरी होता है, लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं जिनको किसी साथी के साथ की जरूरत नहीं है और वो अकेले ही आराम से जिंदगी बिता रहें हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो बॉलीवुड की जान भाईजान सलमान खान हीं हैं, जो अपनी बैचलर लाइफ को एंजॉय कर रहें हैं. इस लिस्ट में देखिए सलमान के साथ-साथ बॉलीवुड के वो बैचलर स्टार्स जो अकेले अपनी जिंदगी खुशी-खुशी बिता रहें हैं.
सलमान खान (salman Khan)
55 साल के हो चुके सलमान खान की जिंदगी में यूं तो कई बार प्यार ने दस्तक दी, लेकिन हर बार उनका प्यार आधा अधूरा रह जाता है. एक बार तो भाईजान की शादी के कार्ड तक छप गए थे, लेकिन अब लगने लगा है कि सलमान खान का शादी करने का कोई इरादा नहीं है.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
इस लिस्ट में लेडी लव सुष्मिता का नाम भी शामिल है. सुष्मिता भी 40 की उम्र का पारा पार कर चुकीं है, लेकिन अभी भी उन्हें देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना आसान नहीं. सुष्मिता सिंगल मॉम बन अपनी बेटियों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. हाल ही में सुष्मिता ने रोहमन के साथ अपने ब्रेकअप की खबरों को भी कन्फर्म किया है.
आशा पारेख (Asha Parekh)
आशा पारेख भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. 80 के दशक में अपनी खूबसूरती से बड़े पर्दे को चमकाने वालीं आशा आज भी सिंगल हैं. वो 79 साल की हो गई हैं. उनका मानना है कि अगर आपकी जिंदगी में किसी का साथ नहीं लिखा इसका मतलब ये नहीं कि आपकी जिंदगी अधूरी है. मेरा साथ देने के लिए मेरे पास मेरा परिवार और कई दोस्त है.
उदय चोपड़ा (Uday Chopra)
नरगिस फाखरी और शमिता शेट्टी के साथ इश्क का गिटार बजाने वाले उदय भी मोस्ट एलिजिबल बैचलर की लिस्ट में शुमार हैं. रिलेशनशिप में उतार चढाव देख उदय ने सीधा सिंगल रहने का ही फैसला किया.
एकता कपूर (Ekta Kapoor)
टीवी क्वीन एकता को तो देखकर ही लगता हैं कि जिंदगी का सफर जीने के लिए उन्हें किसी के साथ की जरूरत नहीं. उनका परिवार ही उनका सपोर्ट सिस्टम है. एकता कपूर का चार्म बॉलीवुड और टीवी हर जगह दिखाई पड़ता है. ऐसे में एकता को मोस्ट एलिजिबल बैचलर की लिस्ट में शामिल न करना थोड़ा गलत होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)