'द बुल' के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते सलमान खान, रोजाना ले रहे हैं 3.5 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग
The Bull: 'द बुल' के लिए सुपरस्टार सलमान खान काफी मशक्क्त कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए सलमान खान रोजाना 3.5 घंटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
!['द बुल' के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते सलमान खान, रोजाना ले रहे हैं 3.5 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग salman khan taking paramilitary forces training for more than 3 hours daily for karan johar film the bull strict diet 'द बुल' के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते सलमान खान, रोजाना ले रहे हैं 3.5 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/61db9aa01e9212c1114b978f888fbb121704280323354646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Bull: सलमान खान आखिरी बार बड़े पर्दे पर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टाइगर 3' में दिखाई दिए थे. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठीक कलेक्शन किया था और अब सलमान खान अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं. सलमान खान ने अपने फैन्स को बिना लंबा इंतजार कराए अपनी अपकमिंग फिल्म का एलान कर दिया है. अब वे जो करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही अगली फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का टाइटल 'द बुल' है.
29 दिसंबर को मुंबई में फिल्म का महूरत शॉट शुरू किया गया था. 'द बुल' के लिए सुपरस्टार सलमान खान काफी मशक्क्त कर रहे हैं. वे फिल्म के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते इसीलिए वे फिजिकली काफी तैयारियां कर रहे हैं. यहां तक कि सलमान पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ ट्रेनिंग भी ले रहे हैं.
रोजाना 3.5 घंटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं सलमान
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, 'सलमान खान ब्रिगेडियर फारुख बुल्सारा का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने 1988 में मालदीव में ऑपरेशन कैक्टस की आगुवाई की थी. वह अपकमिंग धर्मा प्रोजेक्ट में एक पैरामिलिट्री ऑफिसर होंगे, जिसकी शूटिंग फरवरी में शुरू होगी. फिल्म में ब्रिगेडियर बुलसारा का किरदार निभाने के लिए सुपरस्टार को कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ रहा है.' कहा जा रहा है कि किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए सलमान खान रोजाना 3.5 घंटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इसके साथ ही सोर्स ने बताया कि उनकी डाइट में मामूली बदलाव भी किए गए है.
क्या होगी 'द बुल' की कहानी?
विष्णु वर्धन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द बुल' ऑपरेशन कैक्टस की कहानी पेश करेगी जिसमें 3 नवंबर, 1988 को इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने मालदीव की मदद की थी, जब बिजनेसमैन अब्दुल्ला लुथुफी और पीपुल्स लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन ऑफ तमिल ईलम (प्लॉट) के नेतृत्व में तख्तापलट की कोशिश की गई थी. भारतीय सेना ने बखूबी अनेक सैनिकों को मार गिराया था और कुछ ही घंटों के अंदर राष्ट्रपति मॉमून अब्दुल गय्यूम की सरकार पर नियंत्रण बहाल कर दिया था.
ये भी पढ़ें न्यू ईयर वेकेशन पर भूटान के राजा-रानी से मिलीं मीरा कपूर, पति शाहिद और देवर ईशान ने भी यूं दिए पोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)