न्यूयॉर्क : सुपरस्टार सलमान खान ने अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) में चुटकी लेते हुए कहा कि वरुण धवन की 'जुड़वा 2' भारतीय सिनेमा की सफलता को विश्व स्तर पर अगले पायदान पर ले जा सकती है.


न्यूयॉर्क में आईफा के आयोजन से भारतीय सिनेमा को विश्व पटल पर पहचान मिलने के बारे में बात करते हुए वरुण ने यहां संवाददाओं से कहा, "'दंगल' और 'बाहुबली' के अच्छे प्रदर्शन के साथ भारतीय सिनेमा ने ग्लोबल मैप पर शानदार उपस्थिति दर्ज की है. यहां तक कि 'बाहुबली' ने नॉर्थ अमेरिका में भी काफी अच्छा व्यापार किया है."

वरुण की इस टिप्पणी के तुरंत बाद सलमान ने कहा, "'जुड़वा 2' भारतीय सिनेमा को अगले पायदान तक ले जाएगी."

'जुडवा 2' साल 1997 की सलमान अभिनीत फिल्म 'जुड़वा' का सीक्वल है. इसमें जैकलीन फर्नाडींज और तापसी पन्नू जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.




सलमान की फिल्म के सिक्वल में काम करने को लेकर दबाव महसूस करने के बारे में पूछे जाने पर वरुण ने कहा, "हमने केवल एक सीन में साथ काम किया है, लेकिन हम उसके बारे में बात नहीं कर सकते."