मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान का कहना है कि चाहे वह आमिर खान हों या अक्षय कुमार या ऋतिक रोशन हों, फिल्म 'ट्यूबलाइट' में लक्ष्मण का किरदार कोई भी अभिनेता निभा सकता था.

सलमान ने यूसी न्यूज को दिए साक्षात्कार के दौरान कहा, "आमिर ने इस तरह का किरदार नहीं निभाया है, लेकिन वह वास्तव में अच्छे अभिनेता हैं. ऋतिक रोशन ने ऐसा किरदार किया है, तो वह अच्छा विकल्प होते और अक्की (अक्षय कुमार)..कोई भी इस किरदार को निभा सकता था. मुझे पूरा यकीन है कि अगर उन्होंने यह भूमिका स्वीकार कर ली होती, तो वे इसके साथ पूरा न्याय करते. मैंने यह किरदार बस इसलिए किया क्योंकि कबीर (खान) ने मुझे चुना."

बाल कलाकार माटिन रे तांगो के साथ अपने जुड़ाव के बारे सलमान ने कहा कि वह उन्हें (सलमान) 'बिबिंग सलमान' कहते हैं, जिसका मतलब बड़ा भाई होता है.

सलमान ने कहा कि वह असाधारण किस्म का बच्चा है.