Sikandar से पहले क्यों होने लगी Tiger 3 और Tiger Zinda Hai की बातें? Salman Khan के लिए कितनी परेशान करने वाली है ये बात
Sikandar Vs Tiger 3 & Tiger Zinda Hai Box Office: सलमान खान की सिकंदर रिलीज ही होने वाली है और एक नई चर्चा शुरू हो गई है. उनको उनके ही खिलाफ खड़ा करके देखा जा रहा है.

Sikandar Vs Tiger 3 & Tiger Zinda Hai Box Office: 30 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है. ईद, गुड़ी पड़वा और उगादी के त्योहारी सीजन में सलमान खान की धमक भर से दर्शकों में खुशी का माहौल है. फिल्म को रिलीज के लिए सिर्फ एक हफ्ता बचा है और इसके पहले ही Sikandar Box Office Predictions और Sikandar Box Office Records की चारों तरफ बातें होने लगी हैं.
साल 2025 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा, लेकिन जैसे ही विक्की कौशल की Chhaava रिलीज हुई इंडियन सिनेमा और बॉलीवुड दोनों को इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर मिली. अब भाईजान की सिकंदर से भी ऐसी ही उम्मीद है.
फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन फिल्म को हिट होने के लिए कितने कलेक्शन की जरूरत होगी और फिल्म कितना कमाएगी कि सलमान खान की खुद की फिल्मों से आगे निकल जाएगी, ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
इस दौरान सिकंदर के बराबर ही सलमान की पिछली जिन दो फिल्मों की बात हो रही हैं वो हैं यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों टाइगर जिंदा है टाइगर 3 की. तो चलिए सिकंदर रिलीज से पहले इनसे जुड़ा डेटा और इन फिल्मों की ही क्यों चर्चा हो रही है, ये जानते हैं.
क्यों हो रही हैं टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 की बातें
सिकंदर से जोड़कर इन दो फिल्मों की बात इसलिए हो रही है क्योंकि इनमें से एक फिल्म टाइगर जिंदा है, इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई वाली सलमान की फिल्म है और दूसरी यानी टाइगर 3 सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म.
कितना था Tiger Zinda Hai Box Office Collection
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 2017 में आई टाइगर जिंदा है ने 339.16 करोड़ रुपये का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. इसके पहले सलमान की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म का रिकॉर्ड बजरंगी भाईजान के पास था जिसने 2015 में 320.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
इसके अलावा, इस फिल्म ने पहले वीक के कलेक्शन में भी सुल्तान के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई वाली सलमान की फिल्म का रिकॉर्ड भी बनाया था. सुल्तान ने 2016 की सुल्तान ने 229.16 करोड़ रुपये का पहले वीक में कलेक्शन किया था. तो वहीं टाइगर जिंदा है का पहले वीक का कलेक्शन 206.04 करोड़ रुपये रहा था.
टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी जान लीजिए
साल 2023 में आई ये फिल्म टाइगर सीरीज की सबसे कमजोर फिल्म होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 285.52 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हालांकि, इसकी बात इसके ओवरऑल कलेक्शन की वजह से नहीं, इसके ओपनिंग डे कलेक्शन की वजह से हो रही है. इस फिल्म ने सलमान खान के करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग दिलाई थी. इसने पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये कमाए थे.
सिकंदर vs टाइगर 3 & टाइगर जिंदा है
ऊपर हमने सलमान की सबसे ज्यादा चर्चित दो फिल्मों की बात कर ली. अब ये जानते हैं कि सिकंदर से इनका कौन सा कनेक्शन निकलकर आ रहा है. उन सभी बातों को नीचे पॉइंटर में समझते हैं.
- सिकंदर का बजट 200 करोड़ है. इस लिहाज से इसे हिट होने के लिए 400 करोड़ रुपये की जरूरत है, जो कि बॉक्स ऑफिस का फंडामेंटल नियम है.
- तो अगर ये फिल्म 400 करोड़ कमाती है, तो उनकी टाइगर जिंदा है का रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 339.16 करोड़ कमाए थे.
- इसके अलावा, ऐसी उम्मीदें हैं कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म सलमान की ही पुरानी फिल्म टाइगर 3 का ओपनिंग डे रिकॉर्ड (44.50 करोड़) तोड़ देगी.
हालांकि, सलमान खान के लिए ये तुलना चिंताजनक भी साबित हो सकती है कि उनकी पुरानी दो फिल्मों को ही उनकी नई फिल्म से जोड़कर देखा जा रहा है. अगर सिकंदर ओपनिंग वीकेंड से लेकर ओपनिंग डे और ओवरऑल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक, कहीं भी इन दो फिल्मों से कमतर साबित होती है तो फिल्म के साथ-साथ सलमान के फैंस को भी तगड़ा झटका लगेगा.
सिकंदर से क्यों हैं इतनी उम्मीदें
सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में किसी का भाई किसी की जान से लेकर राधे तक किसी ने भी बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान के स्टारडम के बराबर कमाई नहीं की है. उनकी आखिरी सबसे बड़ी हिट फिल्में कोरोना के पहले की हैं.
अब जब इस फिल्म में सलमान खान करीब 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और उनके साथ खुद गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर बनाने वाले और साउथ में अच्छी फैन फॉलोविंग रखने वाले डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस हैं तो फिल्म के चलने की उम्मीदें अपने आप बढ़ जाएंगी.
इसके अलावा, फिल्म में रश्मिका मंदाना का लकी चार्म भी काम कर सकता है, जिन्होंने इसके पहले भारतीय सिनेमा की 3 बड़ी ब्लॉकबस्टर एनिमल, पुष्पा 2 और छावा दी हैं. तो उम्मीद है कि ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर होगी.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

