Tiger 3 OTT Release: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ पिछले महीने 12 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म और टाइगर फ्रेंचाइजी की इस तीसरी इंस्टॉलमेंट को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है. इसी के साथ सलमान खान स्टारर ये फिल्म वर्ल्डवाइड 450 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं घरेलू बाजार में भी ये फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बेहद करीब पहुंच चुकी है. इन सबके बीच फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘टाइगर 3’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?
‘टाइगर 3’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘टाइगर 3’ टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट हैं. इससे पहले एक था टाइगर (2012), टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुकी हैं. इन फिल्मों को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. वहीं ओटीटी प्ले रिपोर्ट के मुताबिक, हर वाईआरएफ फिल्म की तरह ‘टाइगर 3’ के डिजिटल राइट्स भी अमेज़ॉन प्राइम वीडियो को मोटी रकम में बेचे गए हैं, जिसका मतलब है कि फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के बाद प्राइम वीडियो पर दर्शकों के लिए स्ट्रीम करने के लिए अवेलेबल होगी. हालांकि अभी तक ‘टाइगर 3’ के ओटीटी रिलीज की तारीख की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
‘टाइगर 3’ स्टार कास्ट
‘टाइगर 3’ की बात करें तो इस फिल्म में सलमान खान ने अविनाश राठौड़ उर्फ एजेंट टाइगर और कैटरीना कैफ ने जोया के किरदार में कमबैक किया है. फिल्म मे इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है. वहीं रेवती और रिद्धि डोगरा सहित कई कलाकारों ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है.
वहीं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रणबीर कपूर की एनिमल के रिलीज के बाद ‘टाइगर 3’ की कमाई पर जैसे ब्रेक लग गया है. ये फिल्म अब टिकट खिड़की पर एक से दो करोड ही कमा पा रही है. फिलहाल ‘टाइगर 3’ भारत में 280 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. अब देखने वाली बात ये है कि ये फिल्म एनिमल और सैम बहादुर के आगे 300 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी या नहीं.