Tiger 3 : 10 सालों से Salman Khan से थिएटर में नहीं टकराई कोई फिल्म, एक्सपर्ट बोले- 'उनसे क्लैश सुसाइड करने जैसा है...'
Tiger 3: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है. टाइगर 3 दीवाली पर रिलीज होने वाली अकेली फिल्म है, 10 सालों से भाईजान के फिल्म के साथ कोई भी फिल्म नहीं टकराई है. आइए जानते हैं इसकी वजह.
![Tiger 3 : 10 सालों से Salman Khan से थिएटर में नहीं टकराई कोई फिल्म, एक्सपर्ट बोले- 'उनसे क्लैश सुसाइड करने जैसा है...' salman khan tiger 3 trade expert explain why no hindi or pan india film clashes with salman khan films at box office Tiger 3 : 10 सालों से Salman Khan से थिएटर में नहीं टकराई कोई फिल्म, एक्सपर्ट बोले- 'उनसे क्लैश सुसाइड करने जैसा है...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/5e2a6a29e3cfe758c77f45427e54e3321699465759617646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger 3: सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म टाइगर 3 को रिलीज होने में बस कुछ दिन बाकी हैं. फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. भाईजान ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्मों के सामने कोई भी फिल्म टिक नहीं पती. ऐसा हम नहीं बल्कि मूवी क्रिटिक्र और रिपोर्ट कह रही है. 10 सालों उनकी फिल्मों के साथ किसी भी फिल्म का क्लैश नहीं हुआ है.
10 सालों से सलमान की फिल्म से नहीं टकराई कोई मूवी
आखिरी बार साल 2009 में आई फिल्म वॉंडेट के समय उनकी क्लैश रानी मुखर्जी की फिल्म दिल बोले हड्डिपा से हुआ था, जिसके बाद अब तक सलमान खान की फिल्में किसी भी स्टार्स की फिल्मों से नहीं टकराई है. सलमान खान कितने बड़े स्टार हैं इस बात का सबूत इस बात से ही लगाया जा सकता है. ट्रेड वेटरेन तरण बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंचरव्यू में बताया कि- सलमान खान के पास बहुत तगड़ी फैन फ्लोइंग है. वे एक मास स्टार है जिसकी वजह से ही उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस तबाही ला देती है.
सलमान बहुत बड़े हीरो हैं- एक्सपर्ट
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने भी इस बात से सहमति दिखाई. उन्होंने कहा कि सलमान खान बहुत बड़े हीरो है. शाहरुख खान की ऐसी फैन फ्लोइंग अब बनी है, लेकिन सलमान खान के पास हमेशा ऐसा फैन बेस रहा है. उनके लिए फैंस इस कदर दीवाने हैं कि कोई भी फिल्म मेकर उनकी फिल्मों के साथ अपनी फिल्म रिलीज करने से कतराता है. उनका कहना है कि इतना बड़ा हीरो है कौन टक्कर लेगा इसके साथ. उनकी फिल्मों से टक्कर लेना सुसाइड करने जैसा है.
सलमान खान की फिल्म से इसलिए टक्कर नहीं लेना चाहते फिल्ममेकर्स
एक्सपर्ट ने कहा कि सलमान खान एक एक्शन हीरो हैं उन्होंने ही सबसे पहले फिल्मों में एक्शन करना शुरू किया था. हालांकि, कुछ समय बाद उनका कॉन्फिडेंस थोड़ा लॉ हो गया और उन्होंने कुछ फिल्मों में एक्शन नहीं किया. जब अक्षय कुमार और अजय देवगन की हिट फिल्में 100 करोड़ रुपये कमा रही थी, उस वक्त सलमान की फ्लॉप फिल्म भी 100 करोड़ का कलेक्शन करती है और हिट फिल्म तो 300 करोड़ पहुंच जाती है. इंडस्ट्री को सलमान खान को थैंक्यू कहना चाहिए क्योंकि उन्ही की वजह से हिंदी सिनेमा का पॉटेन्शल क्या है. यही वजह है कि उनके साथ कोई भी अपनी फिल्म क्लैश नहीं करना चाहता. वे 100 प्रसेंट ऑर्गेनिक एक्टर है जैसे सनी देओल.
यह भी पढ़ें: Tiger 3: पर्दे पर मचने वाली है तबाही! टाइगर 3 में हुई ऋतिक रोशन की भी एंट्री, इतना लंबा होगा सीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)