अगर Salman Khan को बॉक्स ऑफिस पर बनना है नंबर वन, तो Tiger 3 को तोड़ने होंगे Jawan ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स
Salman Khan Tiger 3 Vs Shah Rukh Khan Jawan: सलमान खान की 'टाइगर 3' बहुत जल्द रिलीज हो रही है लेकिन फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' के पांच धांसू रिकॉर्ड चुनौती बनेंगे.
![अगर Salman Khan को बॉक्स ऑफिस पर बनना है नंबर वन, तो Tiger 3 को तोड़ने होंगे Jawan ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स salman khan tiger 3 will have to break shah rukh khan Jawan 5 collection records for ruling at box office details inside अगर Salman Khan को बॉक्स ऑफिस पर बनना है नंबर वन, तो Tiger 3 को तोड़ने होंगे Jawan ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/0b031f8bec6a54bf0d1638f5ff1fd9511699441499873357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Tiger 3 Vs Shah Rukh Khan Jawan: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) रिलीज के लिए तैयार है. पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबदस्त बज़ है. ए़़डवांस बुकिंग में भी मूवी के टिकटों की बिक्री धड़ाधड़ हो रही है, लेकिन 'टाइगर 3' के सामने सबसे बड़ी चुनौती शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) है. अगर सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन बनना है, तो उन्हें 'जवान' के बड़े रिकॉर्ड तोड़ने होंगे.
'टाइगर 3' के सामने चैलेंज बनी शाहरुख खान की 'जवान'
साल 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म शाहरुख खान की 'जवान' साबित हुई है. इस फिल्म ने शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त पकड़ बनाई थी. ऐसे में सलमान खान के सामने चैलेंज है कि उनकी मूवी 'टाइगर 3' को 'जवान 3' के ये पांच धांसू रिकॉर्ड तोड़ने होंगे, तभी वह बॉक्स ऑफिस के सुल्तान कहलाएंगे.
View this post on Instagram
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के पांच धांसू रिकॉर्ड
फर्स्ट डे कलेक्शन - 75 करोड़
फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन- 286.16 करोड़
फर्स्ट वीक कलेक्शन- 391.33 करोड़
इंडिया टोटल कलेक्शन- 643.57 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 1147.96 करोड़
बाक्स ऑफिस कलेक्शन सोर्स-बॉलीवुड हंगामा
शाहरुख खान की 'जवान' ने की ताबड़तोड़ कमाई
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वैसे ये फिल्म शुक्रवार की जगह गुरुवार को रिलीज हुई थी तो ऐसे में इसका फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन भी तगड़ा था. 'जवान' ने पहले वीकेंड 286.16 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. किंग खान की 'जवान' के पहले हफ्ते की कमाई 391.33 करोड़ रुपये हुई थी. भारत में कमाई के मामले में 'जवान' ने 'पठान' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था.
'जवान' का इंडिया में नेट कलेक्शन 643.57 करोड़ रुपये हुआ था. वहीं, 'पठान' ने 543.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दुनियाभर में 'जवान' ने टोटल 1147.96 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
दिवाली पर रिलीज होगी सलमान खान की 'टाइगर 3'
गौरतलब है कि 'सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) 12 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये यश राज फिल्म्स की पॉपुलर फ्रेंचाइजी 'स्पाई यूनिवर्स' की पांचवी फिल्म है. इसकी पिछली सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल रही हैं. 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नजर आएंगी. वहीं, इस बार विलेन का रोल इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने किया है. अब देखना होगा कि सलमान खान की 'टाइगर 3' किंग खान की 'जवान' का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)