नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ की 22 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने रिलीज के चौथे हफ्ते में 325.71 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और इसके साथ ही सलमान खान ने अपनी साल 2016 में आई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'बजरंगी भाईजान' ने लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कमाई 320.34 करोड़ रुपए थी. अब ये फिल्म सलमान का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
बता दें कि 'बजरंगी भाईजान' अब तक सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ का कारोबार किया था और सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी. वहीं 'टाइगर जिंदा है' ने 325.71 करोड़ की कमाई करते हुए 'बजरंगी भाईजान' की जगह ले ली है.
इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में तीन फिल्में 'मुक्काबाज़', 'कालाकांडी' और 1921 रिलीज हुई हैं उसके बावजूद सलमान की फिल्म को देखने लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं.
'टाइगर जिंदा है' को देश भर में 4600 और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं.
'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.