Bollywood Stars Condition for Signing Film : हॉलीवुड की तरह बॉलीवुड एक्टर्स भी फिल्म साइन करने से पहले कई शर्तें या डिमांड रखते हैं. अगर उनकी शर्तें मान ली जाती हैं तो वो फिल्म करने के लिए तैयार हो जाते हैं. सलमान खान के नो-किस क्लॉज से लेकर अक्षय कुमार की संडे की छुट्टी तक इन स्टार्स की फिल्म साइन करने से पहले कई शर्ते रहती हैं. चलिए यहां जानते हैं और बॉलीवुड के किस स्टार की फिल्म साइन करने के लिए क्या शर्त रहती है?


सलमान खान
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की. सलमान किसी फिल्म को साइन करने से पहले ये शर्त रखते हैं कि वे फिल्म में कोई इंटीमेट सीन या स्क्रीन पर कोई किस सीन नहीं करेंगे. उनसे इंस्पायर होकर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी इस पॉलीसी की वकालत करती हैं.



करीना कपूर खान
करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेज एक्ट्रेस मानी जाती हैं. खूबसूरत एक्ट्रेस किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले ये देखती हैं कि उसमें ए-लिस्टर एक्टर है या नहीं. अगर फिल्म में ए-लिस्टर एक्टर नहीं होता है तो वह फिल्म करने के लिए राजी नहीं होती हैं. यानी करीना कपूर की फिल्म साइन करने से पहले शर्त होती है कि फिल्म में ए- लिस्टर एक्टर होना चाहिए.


अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाडी कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में शामिल हैं. वह टाइम के भी बहुत पाबंद माने जाते हैं. अक्षय अपना हर काम शूटिंग से लेकर पैकअप तक टाइम पर खत्म करना पसंद करते हैं. इस एक्टर की फिल्म साइन करने से पहले शर्त ये होती है कि उन्हें संडे की छुट्टी चाहिए ही चाहिए. वह संडे को शूटिंग करना पसंद नहीं करते हैं. हालांकि उनका ये क्लॉज वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा और ब्रदर्स के टाइम टूट गया था.



ऋतिक रौशन
बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक और हैंडसम हंक ऋतिक रौशन की किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले शर्त रखते हैं कि उन्हें वर्कआउट के लिए शूटिंग एरिया में और उसके आसपास जिम चाहिए. इसके अलावा एक्टर अपने डाइट को लेकर भी काफी पर्टिकुलर रहते हैं. इसलिए वह शूटिंग के लिए हर समय अपने साथ एक शेफ रखते हैं.



आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में फेमस आमिर खान को सबकुछ परफेक्ट चाहिए. आमिर खान अपनी फिल्म में लो-एंगल शॉट्स नहीं चाहते हैं, खासकर जब वह स्क्रीन पर होते हैं. इसकी वजह ये है कि वह लो एंगल शूट को करने में शर्माते हैं.



ये भी पढ़ें:-Neetu Kapoor Reaction: किसके जैसी दिखती है आलिया-रणबीर कपूर की बेटी? हॉस्पिटल से निकलते ही दादी नीतू ने दिया ये जवाब