नई दिल्ली: सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान को आज कांकाणी गांव में काले हिरण के शिकार के मामले में आज दोषी करार दिया. जोधपुर की सीजेएम अदालत ने 20 साल पुराने इस मामले में दबंग खान को पांच साल की सजा सुनाई है और 10 हज़ार जुर्माना भी लगाया है. अब सलमान खान को आज की रात जेल में बितानी पड़ेगी. सलमान खान को फैसला सुनाते ही हिरासत में ले लिया गया. अब सलमान खान को सेंट्रल जेल ले जाया गया है.


जेल जाते समय सलमान खान काफी मायूस दिखे. ये हैं कोर्ट से निकलते समय की उनकी तस्वीरें-



जब सलमान खान कोर्ट से निकल रहे थे उस वक्त वहां सुरक्षा कर्मियों ने इस तरह घेरा बना रखा था कि उनकी तस्वीरें ना क्लिक की जा सकें. जिस रास्ते से सलमान खान को ले जाया जा रहा है उस रास्ते की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.



बता दें कि आज सुबह जब सलमान खान कोर्ट जा रहे थे तो उन्होंने चश्मा लगा रखा था. लेकिन जब वो बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मायूसी थी. ऐसी भी खबरें हैं कि जैसे ही सजा सुनाई गई सलमान खान फूट-फूट कर रोने लगे.



मामला क्या है?

साल 1998 में सलमान, सैफ, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे फिल्म 'हम साथ साथ हैं' रिलीज हुई थी. इसी फिल्म की शूटिंग के लिए ये सभी सितारे जोधपुर पहुंचे थे. शूटिंग के दौरान ही इन पांचों पर जोधपुर में अलग-अलग जगहों पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा. आरोप है कि साल 1998 में एक और दो अक्टूबर की रात सलमान खान ने अलग-अलग इलाकों में काले हिरण का शिकार किया था. आज जिस मामले में फैसला आया है वो कांकाणी गांव में दो काले हिरण के शिकार का है. बाकी तीनों मामलों में सलमान पहले ही बरी हो चुके हैं.


यहां देखें VIDEO



यह भी पढ़ें-

Blackbuck case: भाई सलमान के दोषी करार होते ही रो पड़ीं बहन अलवीरा!

Blackbuck case: आखिर कैसे सैफ, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे बरी हो गए लेकिन सलमान फंस गए

Blackbuck Case : दोषी करार दिए गए सलमान खान ने कहा- मैं बेगुनाह हूं