Siddharth Shukla Death: बॉलीवुड में मातम, Salman Khan से लेकर Madhuri सभी का एक सवाल- इतनी भी क्या जल्दी थी जाने की सिद्धार्थ
Siddharth Shukla Death: ट्विटर हो या इंस्टाग्राम बस Siddharth Shukla की ही बातें हो रही हैं. याद करने वाले भारी मन से पूछ रहे हैं कि आखिर जाने की ऐसी भी क्या जल्दी थी.
Siddharth Shukla Death: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. सिद्धार्थ के अचानक चले जाने से हर कोई दुखी है. इस असमय मौत ने सिद्धार्थ के दोस्तों से लेकर फैन्स तक को सन्न कर दिया. हर कोई अपने अपने तरीके से उन्हें अंतिम विदाई दे रहा है.
गुरुवार को सिद्धार्थ ने इस दुनिया को अलविदा कहा तो हजारों लोगों की आंखों से आंसू बह निकले. कोई शोक व्यक्त कर रहा है तो कोई अब भी मान नहीं पा रहा कि अब सिद्धार्थ से कभी मुलाकात नहीं होगी. ट्विटर हो या इंस्टाग्राम बस सिद्धार्थ की ही बातें हो रही हैं. याद करने वाले भारी मन से पूछ रहे हैं कि आखिर जाने की ऐसी भी क्या जल्दी थी.
बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई सितारे सिद्धार्थ के परिवार वालों को ढांढस पहुंचाने के लिए पहुंच रहे हैं. जिसमें वरुण धवन, रश्मि देसाई, गुरमीत चौधरी, गौहर खान, हरलीन सेट्ठी, शेफाली जरीवाला शामिल हैं.
वहीं, सलमान से लेकर माधुरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें याद किया.
सलमान ने ट्वीट किया- बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ. तुम बहुत याद आओगे.. परिवार के लिए मेरी सांत्वना.. RIP
माधुरी दीक्षित ने लिखा- मैं इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हूं . तुम हमेशा याद आओगे.. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले . परिवार को मेरी सांत्वना
हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म में सिद्धार्थ को ब्रेक देने वाले करण जौहर ने भी इंस्टा स्टोरी के जरिए उन्हें याद किया.
राज कुमार राव ने भी सिद्धार्थ को याद करते हुए पोस्ट किया . उन्होंने लिखा- ये बहुत गलत है.. तुम बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ . तुम हमेशा हमारे दिल में रहोगे . सिद्धार्थ के परिवार, दोस्तों और परिवार को हिम्मत मिले .
इनके अलावा मनीष मल्होत्रा, मल्लिका शेरावत, अक्षय कुमार, चित्रांगदा सिंह, नुसरत जहां, विंदू दारा सिंह जेसे कलाकारों ने भी उन्हें याद किया .
सिद्धार्थ के यूं चले जाने से लोगों के जेहन में एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत की बेवक्त मौत की यादें ताजा हो गईं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करके सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी. आप बहुत याद आओगे सिद्धार्थ, इतनी जल्दी चले गए. आपकी आत्मा को शांति मिले. मैं हैरान हूं कि भगवान अच्छे लोगों को जल्दी क्यों बुला लेते हैं.
ये दुख इसलिए भी बड़ा है क्योंकि सिद्धार्थ उस वक्त जिंदगी का साथ छोड़ गए जब किसी ने उम्मीद भी ना की थी . जिस इमारत में सिद्धार्थ शुक्ला का फ्लैट है उसी में उनकी मां भी रहती हैं.
बुधवार की रात सिद्धार्थ सोए तो सुकून से थे लेकिन गुरुवार सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ. सिद्धार्थ ने पीने के लिए ठंडा पानी मांगा और पानी पीकर सो गए. सुबह फिर से उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ, उन्होंने फिर पीने के लिए ठंडा पानी मांगा.
उसी वक्त परिवार ने डॉक्टर को बुलाया लेकिन पानी पीने के बाद सिद्धार्थ बेहोश हो गए. डॉक्टर ने आकर सिद्धार्थ की पल्स जांची और फौरन उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कहा. क्योंकि डॉक्टर को सिद्धार्थ की पल्स नहीं मिल रही थी.
इसके बाद उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिद्धार्थ का यूं दुनिया को अलविदा कह देना किसी की भी समझ से परे हैं. जो सिद्धार्थ ग्लैमर की दुनिया का एक चमकता सितारा था वो आज अनंत आकाश में कहीं खो गया और पीछे दर्द से भरे कई सवाल छोड़ गया.