एक्सप्लोरर
Advertisement
वीकेंड का वार: फैंस को मिलेगा डबल डोज, 'रेस 3' को प्रमोट करते नज़र आएँगे सलमान
सलमान ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें इस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नज़र आ रही है.
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान के फैंस को वीकेंड का वार का खास इंतजार रहता है. आज अपने फैंस को सलमान डबल इंटरटेनमेंट कराने वाले हैं. बिग बॉस में तो धमाल होगा ही लेकिन साथ ही आज सलमान आज अपनी अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' को प्रमोट करते हुए भी नज़र आएंगे. इस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट आज इस सेट पर पहुंचेगी.
सलमान ने एक तस्वीर के जरिए अपने फैंस को इस बारे में बताया है. सलमान ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें इस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नज़र आ रही है.
'रेस 3' की शूटिंग इसी महीने 9 नवंबर से शुरू हुई है और जिसमें सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले सलमान ने इस फिल्म का अपना फर्स्ट लुक भी शयेर किया था.Race 3 team at the Bigg Boss House . pic.twitter.com/xikOBaCbYF
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 25, 2017
बता दें कि 'रेस 3' में सलमान खान ने सैफ अली खान को रिप्लेस किया है. पहले ये रोल शाहरूख खान को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था. इसके बाद सलमान ने इस रोल के लिए हामी भरी. ये फिल्म 2008 में आई 'रेस' सीरिज की तीसरी फिल्म है. 'रेस' में सैफ अली खान, बिपाशा बासु, अनिल कपूर, अक्षय खन्ना और समीरा रेड्डी नजर आए थे. 2013 में 'रेस 2' रिलीज हुई जिसमें सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, अमीषा पटेल और अनिल कपूर नजर आए थे. ये दोनों फिल्म कमाई के मामले में बहुत ही कामयाब रही थी. अब तीसरे में सलमान खान हैं और इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी..... and Race3 begins A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion