नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही पर्दे पर रियल लाइफ हीरो की कहानी साझा करते नजर आने वाले हैं. इस बात की जानकारी सलमान खान ने सोशल मी़डिया के जरिए दी है. सलमान ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए बताया, "यह समय हम सभी के लिए 'लुक गुड डू गुड' का है. मैं उन हीरो की कहानियां साझा करने जा रहा हूं, जिन्होंने आगे बढ़कर खुद के बजाए दूसरों के लिए काम किया, साहस दिखाकर, निस्वार्थ भाव से किसी अच्छे काम के लिए खड़े हुए. ऐसे लोग जो हमेशा सच्चाई के साथ रहे. इसकी बाकी जानकारी जल्द ही साझा करूंगा."
फिल्मों की बात करें तो सलमान अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 'भारत' की तैयारी कर रहे हैं. 'भारत' साल 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ऑड टू माय फादर' का आधिकारिक रूपांतरण है. इसकी शूटिंग पंजाब और दिल्ली के अलावा, अब्बू धाबी और स्पेन में होगी. फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
आपको बता दें कि सलमान खान जल्द ही फिल्म 'रेस 3' में भी नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही सलमान अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं. आयुष शर्मा फिल्म 'लवरात्री' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फिल्म सलमान खान के प्रोडक्शन आउस में वन रही है. फिल्म की शूटिंग शुरू की जा चुकी हैं.
इस फिल्म में आयुष के सआथ वरीना हुसैन बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म की बात करें तो ये फिल्म गुजराती प्रेम कहानी पर आधारित है. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जा चुका है.