Salman Khan ने भाई Arbaaz और Sohail की असफल शादी पर ली चुटकी, मजाक-मजाक में जाने भाईजान ने क्या कह दिया
Salman Khan Jibe At Brothers Failed Marriage: हाल ही में सलमान खान अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो पहुंचे जहां उन्होंने अपने दोनों भाईयों की शादी का मजाक उड़ाया.
![Salman Khan ने भाई Arbaaz और Sohail की असफल शादी पर ली चुटकी, मजाक-मजाक में जाने भाईजान ने क्या कह दिया Salman Khan took a jibe at the failed marriage of brothers Arbaaz khan and Sohail khan at the kapil sharma show Salman Khan ने भाई Arbaaz और Sohail की असफल शादी पर ली चुटकी, मजाक-मजाक में जाने भाईजान ने क्या कह दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/dc7a8326f6512f5b60deb5726b0e4e791683096902889431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Jibe At Brothers Failed Marriage: सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म का भाईजान काफी समय से प्रमोशन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वो हाल ही में 'द कपिल शर्मा' शो में भी नजर आए. इस मंच पर सलमान खान ने अपने दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान की असफल शादी का मजाक उड़ाया.
अरबाज और सोहेल के तलाक का सलमान ने उड़ाया मजाक
अरबाज खान और सोहेल खान दोनों का फिलहाल तलाक हो चुका है. अरबाज ने जहां मलाइका अरोड़ा संग शादी रचाई थी तो वहीं सोहेल की पत्नी 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' फेम सीमा सजदेह थीं. इन दोनों भाई की शादी सफल नहीं रही और अब तलाक के बाद ये अकेले अपना जीवन बिता रहे हैं.
कपिल शर्मा शो में फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे सलमान खान
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में सलमान से पूछा गया कि 'किसी का भाई किसी की जान' में तीनों भाई मिलकर आपको शादी के लिए मना रहे हैं, ये देखने के बाद अरबाज और सोहेल ने ये नहीं कहा कि हमारी तो कभी सुनते नहीं, उनकी क्या सुनेंगे? या उन्होंने ये देखने के बाद आपको शादी करने के लिए नहीं कहा? इस सवाल पर सलमान खान ने बेहद मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'वास्तव में वे मेरी बात नहीं सुनते थे, लेकिन अब वे मेरी बात सुनते हैं.' दरअसल यहां, भाईजान का इशारा अरबाज और सोहेल की असफल शादी पर था.
बता दें, अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा संग 1998 में शादी रचाई थी और 2017 में दोनों का तलाक हो गया. इनका एक बेटा अरहान खान है. वहीं सोहेल खान और सीमा सजदेह 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे और पिछले साल ही तलाक के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज हुई. इस फिल्म में सलमान ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जिसके भाई मिलकर उसे शादी के लिए मनाते हैं लेकिन वो अपने भाईयों पर ध्यान देना चाहते हैं. फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, भूमिका चावला, पलक तिवारी, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Met Gala में जलवे बिखरने के बाद Alia Bhatt ने की वापसी, रणबीर और राहा से मिलने की चेहरे पर दिखी खुशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)