Salman Khan Bigg Boss 15 Show: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) जब भी छोटे पर्दे पर किसी की क्लास लगाने आते हैं तो सबको चुप करा देते हैं. क्या आपको पता है 12 साल पहले सलमान खान (salman Khan Tv Show) एक टीवी शो को लेकर खुद से डरने लग गए थे. तब उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) ने उन्हें एक सलाह दी और कहा जाता है कि उसी सलाह ने सलमान (Salman Khan Birthday) की जिंदगी बदल दी. आपको बता दें, ये किस्सा टीवी शो '10 के दम' (10 Ka Dum) से शुरु हुआ था. ये शो साल 2008 में टीवी पर आया था. आपको ये बात जानकर हेरानी होगी कि जब पहली बार ये टीवी शो सलमान (Salman Khan First Tv Show) को ऑफर हुआ तो वो डर गए. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो इसे कर पाएंगे कि नहीं. इसके बाद उनके पिता ने जो सलाह दी, सलमान उसी रास्ते पर चल दिए.



सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, मैं बहुत डरा हुआ था. मुझे नहीं लग रहा था कि लोग मुझे किस तरह से लेंगे. इसके पीछे एक वजह ये भी थी कि उस वक्त मुझे लेकर नेगेटिविटी थी लोगों के मन में और मुझे ये तो पता ही था कि टीवी बहुत पावरफुल मीडियम है. सलमान के मुताबिक उनके पिता समझ गए थे कि मैं कहां डर रहा हूं. उन्होंने बहुत छोटी सी बात कही और मैंने तय कर लिया कि अब मैं कर रहा हूं इसे. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने कहा, तुम जो हो वो तुम हो. तुम ऐसे ही हो और बेहतर यही है कि तुम दुनिया के सामने जाकर बताओ की तुम क्या हो. इसके बाद तो सलमान आगे बढ़े और फिर बढ़ते ही गए.


टीवी शो ‘10 का दम’ पहला एपिसोड शूट हुआ और सलमान खान की टेंशन भी इसके साथ खत्म हो गई. सलमान अब समझ गए थे कि उन्हें क्या करना है. पिता की सलाह काम आई थी. सलमान ने अब आगे बढ़ने का मन बना लिया था. आज सलमान खान टीवी पर सबसे अधिक फीस लेने वाल ऐंकर हो गए हैं. बिग बॉस के जरिए वो आज टीवी पर उस मुकाम तक पहुंच गए हैं, जहां बहुत कम फिल्मी सितारे पहुंचते हैं.


Salman Khan- Aamir Khan की दोस्ती के बीच क्यों आई दरार, क्या उनकी बहन Arpita Khan थी वजह?


Salman Khan को इस एक्टर की मौत ने फूट-फूटकर रोने पर कर दिया मजबूर, हर फिल्म में करते थे साथ काम