(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आर्म्स एक्ट केस में बरी होते ही सलमान ने फैंस से कहा- दुआओं के लिए शुक्रिया
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के लिए नया साल नया खुशखबरी लेकर आया है. आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने बरी कर दिया है. बरी होने के तुरंत बाद सलमान खान ने ट्वीट करके फैंस को शुक्रिया कहा है.
सलमान खान ने ट्वीट में लिखा, 'दुआओँ और सपोर्ट के लिए आप सभी का शुक्रिया.'
Thank you for all the support and good wishes
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 18, 2017
सलमान खान की करीबी मानी जाने वाली एक्ट्रेस बिना काक ने भी ट्वीट करके खुशी जताई है. उन्होंने लिखा है, 'भगवान की दया से सलमान खान को इस केस में न्याय मिला है. अल्लाह का शुक्र है.'
God has been kind ..justice prevails in case of Salman.Allah nigehban — Bina kak (@binaakak) January 18, 2017बता दें कि आज इस केस में सुनवाई के लिए सलमान खान जोधपुर पहुंचे हैं. कोर्ट के बाहर भारी संख्या में सलमान खान के फैंस मौजूद हैं. कोर्ट में सलमान खान के साथ उनकी बहन अलवीरा मौजूद हैं. सलमान खान को कोर्ट ने संदेह का लाभ देकर बरी किया है. फैसला सुनने के बाद सलमान खान की बहन अलवीरा मुस्कुराते हुए कोर्ट से निकलीं.
Rajasthan: Salman Khan's sister Alvira Khan leaves Jodhpur CJM Court after the Court acquitted the actor in the Arms Act case. pic.twitter.com/cZaQjGZpAV — ANI (@ANI_news) January 18, 2017
बता दें कि इस केस से जुड़े दोनों पक्ष की जिरह नौ जनवरी को पूरी हो गयी थी. इसके बाद बाद मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने सलमान खान को अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए अपने फैसले को 18 जनवरी तक के लिए सुरक्षित रख लिया था.
यह भी पढ़ें- आर्म्स एक्ट केस में बरी हुए सलमान खान, कोर्ट से मुस्कुराते हुए निकलीं बहन अलवीरा
फैसला आने के बाद सलमान खान के वकील ने कहा, 'फैसला आने से पहले सलमान खान बहुत डरे और घबराए हुए थे. फैसला सुनने के बाद सलमान खान बहुत खुश हुए और वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाकर बधाई दी.'
सलमान खान बरी: कोर्ट रूम में क्या हुआ, यहां पढ़ें पूरी कहानी