डांडिया खेलकर मनाएंगे आयुष-वरीना 'लवरात्री', सलमान खान ने रिलीज किया पहला पोस्टर
आयुष शर्मा और वरीना की डेब्यू फिल्म 'लवरात्री' का पहला पोस्टर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी के साथ साझा किया है.
![डांडिया खेलकर मनाएंगे आयुष-वरीना 'लवरात्री', सलमान खान ने रिलीज किया पहला पोस्टर salman khan tweeted first poster of aayush sharma and warina loveratri डांडिया खेलकर मनाएंगे आयुष-वरीना 'लवरात्री', सलमान खान ने रिलीज किया पहला पोस्टर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/14091601/loveraatri.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा को फिल्म 'लवरात्री' के जरिए लॉन्च करने वाले हैं. ऐसे में वैलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. 'लवरात्री' का पहला पोस्टर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी के साथ साझा किया है. पोस्टर में आयुष शर्मा और फिल्म की लीड हीरोइन वरीना हुसैन डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं.
'लवरात्री' की शूटिंग से पहले वरीना और आयुष ने कराया फोटोशूट, बेहद खूबसूरत है ऑनस्क्रीन जोड़ी
आयुष के साथ-साथ वरीना की भी ये बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. कुछ ही दिनों पहले सलमान खान ने अनोखे अंदाज में वरीना को इंट्रोड्यूस किया था. सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मुझे लड़की मिल गई.' जिसके बाद फैंस काफी चौंक गए और सभी को लगा की शायद सलमान खान को शादी के लड़की मिल गई है.
हालांकि उसके कुछ ही देर बाद सलमान खान ने वरीना की तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्हें 'लवरात्री' के लिए हीरोइन मिल गई. इसके बाद वरीना और आयुष ने साथ में पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. ऐसे में ऑनस्क्रीन जोड़ी के तौर पर फैंस ने आयुष और वरीना की जोड़ी को काफी पसंद किया था. आज यानि 14 फरवरी को रिलीज हुए फिल्म के पहले पोस्टर में आयुष और वरीना की केमेस्ट्री भी काफी जबरदस्त नजर आ रही है. सलमान को मिली लड़की वारीना हुसैन का ये वीडियो देख, आप भी हो जाएंगे उनकी 'लवरात्री' के लिए बेसब्र अभी तक बताया जा रहा था कि ये फिल्म गुजराती लव स्टोरी की एक कहानी पर आधारित है लेकिन फिल्म के पहले पोस्ट से साफ है फिल्म में आयुष और वरीना की गुजराती लव स्टोरी दिखाई जाने वाली हैं. इस जोड़ी के बॉलीवुड डेब्यू के लिए फैंस काफी बेसब्र हैं. आपको बता दें कि ये फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होने वाली है.Yeh Valentines Day par wishing everyone #Loveratri . @aaysharma @Warina_Hussain @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/mGiv2rCCZg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 14, 2018
#Repost @avigowariker with @get_repost ・・・ A very warm welcome to @warinahussain who joins @aaysharma for #Loveratri! And fresh talent keeps rolling into #TinselTown.. All the best guys!! @skfilmsofficial @arpitakhansharma @beingsalmankhan #Newbie #Welcome #Loveratri A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)