Coronavirus पर सलमान खान का वीडियो वायरल, बोले- क्यों पंगे ले रहे हो, भाई सीरियस मामला है
कोरोनावायरस को लेकर सलमान खान ने फैंस को संदेश दिया है. सलमान खान का कहना है कि ये बहुत सीरियस मामला है कोई पब्लिक हॉलीडे नहीं है.
Coronavirus: कोरोनावायरस के खतरे के कारण भारत सरकार ने 22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ्यू की अपील की है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज के जरिए आवाम तक अपने संदेश पहुंचाते हुए उन्हें इससे बचने के लिए जगरुक कर रहे हैं. इसी बीच सुपरस्टार सलमान खान का वीडियो भी इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को खुद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं, "पहले तो उन सबको थैंक्यू कहना चाहूंगा जो पुलिस में और हेल्थ में काम कर रहे हैं और अपना समय कोरोना को दे रहे हैं. आप सभी का धन्यवाद"
View this post on Instagram
सलमान खान ने इसके आगे कहा, "अपील यह है कि जो सरकार है यह आपके लिए और हमारे लिए, हम सबके लिए बोल रही है. इसको सीरियसली लो. यह कोरोनावायरस किसी को भी हो सकता है. बस में, ट्रेन में और मार्केट में हर जगह. तो क्यों पंगे ले रहे हो. यह पब्लिक हॉलीडे नहीं है भाई, यह बड़ा ही सीरियस मामला है. यह सब बंद करो, मास्क पहनो, प्रोटेक्ट करो अपने आप को. साफ-सुथरे रहो. अगर किसी की जान बच रही है तो क्यों नहीं कर रहे आप. यह किसी की जिंदगी का सवाल है."
सलमान खान का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि अभी तक भारत में कोरोनावायरस के 341 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 6 लोगों की मृत्यु हो गई तो वहीं 24 लोगों ने रिकवर किया है.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus: सोशल डिस्टेंसिग भूल घर में बंद निक-प्रियंका हुए रोमांटिक, वायरल हो रही है ये तस्वीर
रणबीर कपूर संग ब्रेकअप की खबरों पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, खास तस्वीर शेयर कर किया ये खुलासा
ट्विटर अंताक्षरी में करण जौहर ने गाया 'लग जा गले..', स्मृति ईरानी बोलीं- कोरोना के समय में ये नहीं
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड