Salman Khan Request Fans To Not Pour Milk On His Film Antim Poster: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म अंतिम (Anitm) बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. काफी लंबे समय के बाद सलमान खान बड़े पर्दे पर दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में उनके फैंस अपने उत्साह पर काबू नहीं कर पा रहे हैं. सलमान खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Salman Khan Instagram) पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनके फैंस अंतिम के पोस्टर पर दूध डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपने फैंस से सलमान खान ने ऐसा ना करने की अपील की है. सभी से रिक्वेस्ट करते हुए सलमान ने कहा है कि ऐसे ना बर्बाद करें दूध.


इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा है कि पानी भी नहीं नसीब होता है कई लोगों को, ऐसे में आप लोग दूध बर्बाद कर रहे हैं. आपको अगर दूध ही देना है तो सभी फैंस से मैं रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि गरीब बच्चों को आप इसे पिलाएं. जिन्हें पीने के लिए दूध नहीं मिलता है. सोशल मीडिया पर सभी फैंस सलमान खान की इस बात को सुन जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप सच में भाई बहुत अच्छे इंसान हो.






26 नवंबर को देशभर के सभी सिनेमाघरों में सलमान की फिल्म अंतिम रिलीज की गई है. इस फिल्म में सलमान खान के संग उनके जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) नजर आ रहे हैं. पहली बार सलमान खान और आयुष शर्मा की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आ रही है. टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. अंतिम फिल्म में सलमान खान सरदार पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म में आयुष शर्मा गैंगस्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. महेश मांजरेकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.


ये भी पढ़ें..


Bigg Boss 15: Salman Khan ने पहली बार Bigg Boss 15 में किया Sidharth Shukla को याद, यूजर्स ने कहा- गिरती टीआरपी का असर


Karan Johar ने Alia Bhatt पर बरसाया अपना प्यार, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कही दिल की बात