नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार की फिल्म रिलीज हो रही हो तो उनसे टकराने से हर कोई डरता है. लेकिन अगले साल ईंद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर उनसे कोई और नहीं बल्कि उनकी ही एक्स-गर्लफ्रेंड यानि ऐश्वर्या राय भिड़ने को तैयार हैं. ऐश्वर्या राय की फिल्म 'फन्ने खां' अगले साल ईंद के मौके पर सलमान की फिल्म 'रेस 3' के साथ रिलीज होगी.


बता दें कि रेस 3 की शूटिंग कल ही शुरू हुई है और जिसमें सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. कल शूटिंग शुरू होते ही उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की.





इसके अलावा मुहुर्त शॉट के दौरान की ये तस्वीर भी सामने आई है जिसमें सभी सितारे नज़र आ रहे हैं.



वहीं आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय ने कुछ समय पहले ही फन्ने खां की शूटिंग शुरू की है. 'फन्ने खां' के को-प्रोड्यूसर राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं और फिल्म को अतुल मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें ऐश्वर्या राय के अलावा अनिल कपूर और राजकुमार राव भी हैं. कुछ दिनों पहले इस फिल्म की दो तस्वीरें भी सामने आईं.



अब फन्ने खां के मेकर्स ने इस अगले साल ईद के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया है. मेकर्स के तरफ से बयान में कहा गया है, "हमने 2018 में ईद पर 'फन्ने खा' को रिलीज करने का फैसला किया है. ऐसा फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि अनिल कपूर की तरफ से निभाए गए प्रमुख किरदार 'फन्ने खान' एक मुस्लिम मुस्लिम किरदार हैं. इस तरह इस फिल्म को रिलीज किए जाने के लिए ईद की तुलना में इससे बेहतर दिन कोई भी नहीं हो सकता.''

बॉक्स ऑफिस पर बहुत सी फिल्में टकराई हैं लेकिन सलमान और ऐश्वर्या राय के भिड़ंत को देखना दोनों ही सितारों के फैंस के लिए बहुत ही दिलचस्प  बात होगी.