Salman Khan Wanted: सलमान खान एक बड़े सुपरस्टार हैं, जो दुनिया भर में करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. उनका फैन बेस उन्हें बहुत पसंद करता है. सलमान को उनकी शानदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए तो जाना जाता है. फैंस उन्हें उनकी दरियादिली और दूसरों की मदद करने के लिए भी बहुत पसंद करते हैं.


इसका एक एग्जांपल तब देखने को मिला था, जब वांटेड फिल्म के सेट पर सलमान खान ने काम करने वाले वर्कर्स को 35 साड़ियां बतौर गिफ्ट दी थीं.


शूटिंग के वक्त सलमान खान ने की थी मदद


2009 में सलमान खान प्रभु देवा की एक्शन फिल्म वांटेड की शूटिंग कर रहे थे. अपनी दयालुता और मदद करने की आदत के लिए जाने जाने वाले सलमान ने फिर से अपनी भलाई दिखाई. फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान चार महिला सफाईकर्मियों ने उनसे साड़ियां मांगी. सलमान ने उनसे पूछा कि वहां कुल कितनी महिला सफाईकर्मी हैं और तुरंत एक आदमी को 35 साड़ियां खरीदने के लिए भेज दिया. बाद में उन्होंने सभी सफाईकर्मियों को ये साड़ियां तोहफे में दीं.




सलमान खान का ये नेक कदम उनके दयालु स्वभाव और बड़े दिल को दिखाता है. जो हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. 


बेबी जॉन में छाया सलमान खान का कैमियो रोल  


वर्क फ्रंट पर सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड सिकंदर के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. सलमान को वरुण धवन की बेबी जॉन में भी देखा गया है. फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हुई है. इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो रोल है. सलमान खान को एक्शन अवतार में देखा गया. सलमान का एक्शन अवतार फैंस के दिलों पर छा गया है.


ये भी पढ़ें- Vivek Oberoi ने क्यों ठुकराया था शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम का ऑफर'? 17 साल बाद एक्टर ने किया खुलासा