जूही चावला पर जब दिल हार बैठे थे सलमान, करना चाहते थे शादी! पर इस वजह से नहीं बन पाई बात
Juhi Chawla Father On Salman Proposal: सलमान ने बताया था कि उन्हें जूही चावला बहुत पसंद थीं. वे उनसे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.
![जूही चावला पर जब दिल हार बैठे थे सलमान, करना चाहते थे शादी! पर इस वजह से नहीं बन पाई बात salman khan wanted to marry juhi chawla but actress father refused due to this reason जूही चावला पर जब दिल हार बैठे थे सलमान, करना चाहते थे शादी! पर इस वजह से नहीं बन पाई बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/e499c48e7bebefda326ac21ce8e61e7e1671363138333631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Juhi Chawla Salman Khan Marriage: मिस इंडिया बनने के बाद जूही चावला (Juhi Chawla) फिल्मों में आई थीं. जूही 90 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्री थीं, जो अपनी चुलबुली अदाओं से लोगों का दिल जीत लेती थीं. डर, दीवाना मस्ताना, इश्क, हम हैं राही प्यार के जैसी फिल्मों में काम करने वालीं जूही ने कारोबारी जय मेहता से शादी रचाई. पर क्या आपको पता है कि आज की डेट में सिंगल सलमान खान (Salman Khan) एक समय में जूही चावला से शादी करना चाहते थे. खुद सलमान भी इस बारे में कई बार बता चुके हैं. आखिर क्या था पूरा माजरा, चलिए आपको बताते हैं.
सलमान करना चाहते थे जूही से शादी
सलमान खान का वैसे तो कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ चुका है, लेकिन एक समय में वे जूही पर अपना दिल हार बैठे थे. इतना ही नहीं, वे तो उनसे शादी तक करना चाहते थे, लेकिन जूही चावला के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, जिस वजह से सलमान और जूही की शादी होने से रह गई. बता दें, सलमान को जूही इतनी पसंद थीं कि वे खुद उनके पिता के पास एक्ट्रेस का हाथ मांगने पहुंच गए थे. हालांकि जूही के पिता ने इस रिश्ते को रिजेक्ट कर दिया. सलमान ने एक बार कहा था, "जूही बहुत प्यारी हैं. मैंने उनके पापा से पूछा भी था कि क्या आप जूही को मुझसे शादी करने देंगे? लेकिन उन्होंने मना कर दिया. शायद उन्हें मैं पसंद नहीं आया. पता नहीं किस तरह का लड़का चाहिए था उनको".
पीक पर एक्ट्रेस ने रचाई शादी
जूही चावला ने अपने करियर के पीक पर जय मेहता से शादी की थी. दोनों ने साल 1995 में गुपचुप तरीके से शादी रचाई. राकेश रोशन के जरिए पहली बार जूही और जय मिले थे. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और प्यार की शुरुआत हो गई. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि जूही ने 6 साल तक अपनी शादी की बात को सीक्रेट ही रखा था. जब अभिनेत्री पहली बार प्रेग्नेंट हुईं, तब लोगों को पता चला कि उनकी शादी हो गई है.
ये भी पढ़ें:
Prabhas Wedding Plan: कब शादी करेंगे प्रभास? सुपरस्टार ने दिया ये मजेदार जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)