Dabangg के लिए सलमान खान नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, इन एक्टर्स को बनाना चाहते थे 'चुलबुल पांडे'
Dabangg: सलमान खान की दबंग सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. पर क्या आपको पता है सलमान खान फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.
![Dabangg के लिए सलमान खान नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, इन एक्टर्स को बनाना चाहते थे 'चुलबुल पांडे' salman khan was not first choice of makers to play Chulbul Pandey in Dabangg arbaaz khan revealed Dabangg के लिए सलमान खान नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, इन एक्टर्स को बनाना चाहते थे 'चुलबुल पांडे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/217dc70c8220582361296a8da5f47c2b1699594080099355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dabangg: बॉलीवुड के भाईजान अपने हर किरदार से लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं. उनका हर किरदार लोगों का दिल जीत लेता है. इन्हीं में से एक था दबंग में चुलबुल पांडे का किरदार. सलमान ने पुलिसवाले का किरदार निभाकर फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया था. इस फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म को अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था. पर क्या आपको पता है सलमान खान चुलबुल पांडे के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.
दबंग फ्रेंचाइजी में सलमान खान ने सभी को दीवाना बना लिया था. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. जिस तरह से उन्होंने वह कॉमेडी करते नजर आए थे वो शानदार थी. हालांकि मेकर्स पहले सलमान को इस रोल के लिए कास्ट नहीं करना चाहते थे.
सलमान नहीं थे पहली पसंद
सलमान खान के भाई अरबाज खान ने इस बात का खुलासा किया था. अरबाज ने बताया था कि चुलबुल पांडे के रोल के लिए इरफान खान और रणदीप हुड्डा डायरेक्टर अभिनव कश्यप की पहली पसंद थे. अरबाज खान ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब अभिनव ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई थी तो उन्होंने पूछा कि वह लीड रोल उन्हें क्यों ऑफर नहीं कर रहे हैं. अरबाज ने आगे कहा- उन्होंने चुलबुल से ज्यादा मुझे मक्खी की तरह देखा. दो जाने तू या जाने ना का मेरा एक्सटेंशन रोल था.
अरबाज ने आगे कहा था कि डायरेक्टर इरफान खान या रणदीप हुड्डा को कास्ट करने की सोच रहे थे लेकिन उन दोनों में से किसी ने फाइनल नहीं किया तो अरबाज ने उन्हें फिल्म प्रोड्यूस करने के बारे में पूछा और कहा- अगर सलमान पांडे जी का रोल निभाएं? ये सुनकर अभिनव बहुत एक्साइटेड हो गए थे.
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. टाइगर 3 में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रिद्धि डोगरा और आशुतोष राणा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)