आमिर की इस ब्लॉकबस्टर के लिए सलमान थे फर्स्ट च्वाइस, 100 करोड़ कमाने वाली बनी थी पहली मूवी
Salman Khan: सलमान खान अपने करियर में एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म को इनकार कर चुके हैं. सलमान की छोड़ी हुई वो मूवी बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने में सफल रही थी.
![आमिर की इस ब्लॉकबस्टर के लिए सलमान थे फर्स्ट च्वाइस, 100 करोड़ कमाने वाली बनी थी पहली मूवी Salman Khan Was the First Choice In Aamir Khan Starrer Action Movie Ghajini Know about Full Trivia आमिर की इस ब्लॉकबस्टर के लिए सलमान थे फर्स्ट च्वाइस, 100 करोड़ कमाने वाली बनी थी पहली मूवी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/06/234a147f1499dfd4e2cf01762993d01d1683386150183462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Was the First Choice In Aamir Movies: ईद (Eid) के मौके पर रिलीज हुई 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' से सलमान खान ने दर्शकों का एंटरटेनमेंट (Entertainment) करने की काफी कोशिश की. सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म ने बमुश्किल 100 करोड़ का आकड़ा पार किया है. सलमान खान ने इस मूवी के जरिए काफी सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. इस मूवी में एक्शन का तड़का लगाने वाले सल्लू मियां, आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर एक बहुत ही जबरदस्त एक्शन मूवी (Action Movie) को इनकार कर चुके हैं. आइए जानते हैं. कि बॉलीवुड (Bollywood) के 'दबंग खान' ने किस मूवी में काम करने से मना कर दिया था?
इस फिल्म को किया था इनकार
फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान का अपना अलग ही क्रेज है. इसी वजह से तमाम बेहतरीन डायरेक्टर सलमान को अपनी मूवी में कास्ट करने के लिए उत्सुक रहते हैं. इसी के चलते जब A.R. Murugadoss ने तमिल रिमेक 'गजनी' बनाने का फैसला किया तो डायरेक्टर की पहली पसंद सलमान खान ही थे. एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार 'गजनी' के डायरेक्टर ने सबसे पहले 'संजय सिंघानिया' के रोल में सलमान को ही कास्ट करना चाहते थे. हालांकि सलमान खान ने फिल्म में कोई इंट्रेस्ट नहीं लिया, और एक्टर ने मूवी में काम करने से मना कर दिया.
फिल्म ने बना दिया था ये रिकॉर्ड
सलमान खान (Salman Khan) के इनकार के बाद डायरेक्टर (Director) ने 'संजय सिंघानिया' के रोल में आमिल खान को कास्ट कर लिया. आपको बता दें कि इस मूवी के लिए आमिर खान (Aamir Khan) ने सिक्स पैक एब्स तक बना लिए थे. आपको बता दें कि रिलीज के बाद 'गजनी' ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचा दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर की ये फिल्म इंडिया में 100 करोड़ कमाने वाली पहली हिन्दी फिल्म (First Hindi Film) बन गई थी. इस रिकॉर्ड के बाद सल्लू मियां को अफसोस तो हुआ ही होगा.
'जवान' से पहले व्यूअर्स इन मूवीज में देख चुके है शाहरुख के एक्शन का भौकाल, आप भी यहां पर ले देख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)