नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में दबंग खान के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा नज़र आएंगी. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता बनी हुई है. काफी समय से इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था. लेकिन अब ये पक्की खबर आ चुकी हैं कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और सलमान साथ नज़र आने वाले हैं. कल सोशल मीडिया के जरिए सलमान खान ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में प्रियंका चोपड़ा का स्वागत किया.
हॉलीवुड का रूख कर चुकी प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसते हुए सलमान ने लिखा, ''भारत...प्रियंका चोपड़ा आपका अपने देश में स्वागत है. जल्द ही मिलते हैं. वैसे हमारी फिल्म हिंदी है.''
इस पर प्रियंका चोपड़ा ने हिंदी में जवाब दिया. प्रियंका ने लिखा, ''यूपी के बरेली की पली बढ़ी हूं जनाब. देसी गर्ल फॉरइवर. भारत फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. जल्द ही सेट पर मिलते हैं.
फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ने भी बहुत ही खास अंदाज में प्रियंका चोपड़ा का स्वागत किया. उन्होंने लिखा, ''स्वागत है आपका प्रियंका चोपड़ा. भारत की मिट्टी और हवा को आपका इंतजार है.''
सलमान और प्रियंका दस साल बाद इस फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं. इससे पहले सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' और 'सलाम-ए-इश्क' में साथ नजर आए थे. फिल्म में इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. पढ़ें-
16 अप्रैल को इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर शूटिंग की पहली तस्वीर भी शेयर की. इससे पहले भी अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर कहा था, "फिल्म 'भारत' की तैयारियों को लेकर हम पूरे जोश में हैं. जल्द ही आपको इससे जुड़ी बहुत सी रोचक जानकारियां मिलेंगी."
बता दें कि सलमान के साथ निर्देशक अब्बास की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले सलमान ने 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में उनके साथ काम किया है. 'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म आधिकारिक रूप से वर्ष 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओडी टू माइ फादर' से प्रेरित है.
'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.