साल 2005 में सलमान खान की फिल्म नो एन्ट्री की सुपर सक्सेस के बाद फैंस इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. पिछले काफी समय से इसके सीक्वल को लेकर बातें चल रही है.  फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी पहले इस तरह की अफवाहों से इनकार कर चुके हैं लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के सीक्वल में एक बार फिर से सलमान खान लीड रोल में दिखाई देंगे.


एक न्यूज़ पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और अनीस बज्मी के बीच फिलहाल किसी फिल्म को लेकर कोलेबोरेशन नहीं हुआ है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि नो एन्ट्री के सीक्वल को होल्ड कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स सलमान खान के साथ इस फिल्म पर आगे काम बढ़ाने का मन बना रहे हैं. इसके सीक्वल में सलमान का रोल पहली फिल्म के मुकाबले ज्यादा बड़ा और अहम होगा. फिल्म के पहले पार्ट में सलमान कैमियो में दिखे थे. मेकर्स को सीक्वल बनाने के लिए एक डायरेक्टर को भी देख रहे हैं.


2005 में आई फिल्म नो एन्ट्री में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, सेलिना जेटली, ईशा देओल और बोमन ईरानी जैसे एक्टर्स ने काम किया था. इस फिल्म को ऑडियंस का शानदार रिव्यू मिला था. 


सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी है. फिल्म की शूटिंग के लिए वो 18 अगस्त को ही रूस रवाना हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ भी दिखाई देंगी. उनके अलावा इमरान हाशमी भी अहम रोल में है. इमरान हाशमी पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. 


टाइगर 3 के अलावा सलमान खान जैकलीन फर्नाडीज़ के साथ फिल्म 'किक-2' और पूजा हेगड़े के साथ फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Afghanistan Crisis: कंधार में फंसे नुपुर अलंकार के जीजा, बताया कैसे हैं अफ्गानिस्तान के हालात- यहां सकड़ो पर तालिबानी...


अफगानिस्तान में जन्मी अर्शी खान को हुई अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की चिंता कहा, 'मैं बहुत दुखी हूं खाना भी नहीं खा पा रही हूं'