मुंबई: सलमान खान पिछले साल कोरोना काल में लगे लॉकडाउन से ही जरूरतमंदों की मदद करते आ रहे हैं. सलमान खान अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए मुफ्त में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स देकर उनकी मदद करेंगे. ऐसे 650 कंसंट्रेटर्स की खेप आज रात तक मुंबई पहुंच चुकी है.
उल्लेखनीय है कि सलमान खान ने इस काम के लिए मुंबई में कांग्रेस पार्टी से तीन बार विधायक रहे बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से हाथ मिलाया है जो वर्तमान में मुंबई के बांद्रा (पूर्व) से कांग्रेस के विधायक हैं.
जिस वक्त विदेशों से मंगाये गये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की खेप का एक हिस्सा टेम्पो से उतारा जा रहा था, उस वक्त एबीपी न्यूज़ मौके पर मौजूद था. इस मौके पर बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी ने एबीपी न्यूज़ से बात की और बताया कि किस तरह से उन्होंने इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की मदद से कोरोना मरीजों की मदद करने की तैयारी सलमान खान के साथ की है.
बाबा सिद्दीकी ने कहा, "हम इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को पहले मुंबई में जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाएंगे. इसके अलावा हम महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में इन्हें मदद के तौर पर देंगे. इतना ही नहीं, जरूरत पड़ी और मांग बढ़ी तो हम इन्हें महाराष्ट्र के अलावा गोवा, बिहार आदि तमाम जगहों पर मुफ्त में पहुंचाने की कोशिश करेंगे." उन्होंने बताया कि इनका आयात पोलैंड, दुबई, यूके जैसे अलग-अलग देशों से किया गया है. उल्लेखनीय है कि सलमान खान ने इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को मुफ्त में पाने के लिए एक हेल्प नंबर: 8451869785 भी सोशल मीडिया के जरिए जारी किया है.
अलग-अलग आकार और क्षमताओं के हैं कंसंट्रेटर्स
कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी कहते हैं, "ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स अलग-अलग आकार और अलग-अलग क्षमताओं के हैं. इनकी क्षमता दो लीटर से लेकर 9 लीटर तक है और कोरोना मरीजों की जरूरत और मांग के मुताबिक इन्हें सप्लाई किया जाएगा."
जीशान और बाबा सिद्दीकी बताते हैं कि इन कंसंट्रेटर्स को मुफ्त में इस्तेमाल करनेवाले मरीजों को इस्तेमाल करने के बाद इन्हें वापस करना होगा ताकि अन्य कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सके. जीशान कहते हैं, "वापस लौटाए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को हम एक खास तरीके से सैनिटाइज करेंगे और फिर इन्हें फिर से इस्तेमाल के लिए आगे बढ़ाएंगे."
बाबा और जीशान सिद्दीकी ने सलमान खान के 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि फिलहाल उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की संख्या को लेकर किसी तरह का कोई टारगेट नहीं रखा है. वे कहते हैं, "अब तक 650 छोटे-बड़े ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स आयात किये जा चुके हैं. रोजाना की मांग के आधार पर वे सभी इस बात का फैसला करेंगे कि आगे और कितनी संख्या में इनका आयात किया जाना है. उम्मीद करते हैं कि जब तक कोरोना का संकट बरकरार रहेगा, सलमान खान और हम दोनों इस तरह से कोरोना मरीजों की मदद करते रहेंगे."
उल्लेखनीय है कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सलमान खान ने प्रत्येक मजदूर को 3,000 रुपये के हिसाब से बॉलीवुड के 23,000 दिहाड़ी मजदूरों के बैंक खातों में 15 करोड़ रुपये ट्रांसफर कराये थे तो वहीं हाल ही में 25,000 दिहाड़ी मजदूरों के बैंक खातों में 1500-1500 रुपये के हिसाब से कुल 3.75 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था. इसके अलावा सलमान की ओर से रोजाना पुलिसकर्मियों समेत कोरोना के फ्रंटलाइन वर्करों को नाश्ता पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
पुलवामा: स्वास्थ्यकर्मी नुसरत आरा ने कायम की मिसाल, 5 हजार से अधिक लोगों को लगाया कोरोना वैक्सीन