मुंबई : अपने अलग अंदाज और रंगीन मिजाज के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि वह अपनी आत्मकथा नहीं लिख पाएंगे.


यहां होटल ताज लैंड्स ऐंड में गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा आशा पारेख की आत्मकथा 'द हिट गर्ल' के विमोचन पर पहुंचे अभिनेता ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं यहां होने का हकदार हूं, पर यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आशा आंटी हमारे परिवार की खास रही हैं. आत्मकथा लिखना, जीवन को दर्शाना बहुत कठिन है, मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा."

उन्होंने हंसते हुए थोड़ा मजाकिया लहजे में कहा, "मुझे लगता है कि धरम जी (धर्मेंद्र) इसे समझ सकते हैं." यहां देखें वीडियो-



सलमान ने कहा कि आजकल की अभिनेत्रियां पेशेवर प्रतियोगिता के कारण एक-दूसरे से मिलने-जुलने से कतराती हैं, जबकि पहले ऐसा नहीं था. सलमान ने कहा, "उन दिनों आशा आंटी, सायरा (बानो) आंटी, हेलेन आंटी एक-दूसरे की बेहद खास थीं. वे असली दोस्त थीं. मुझे लगता है कि आजकल की लड़कियों को उनसे सीखना चाहिए. वे अच्छी जिंदगी जीती थीं. मुझे लगता है कि हमारी पीढ़ी इससे अछूती है."


वहीं बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं आशा पारेख ने कहा कि उन्होंने सलमान खान को पालने से लेकर उन्हें सुपरस्टार बनते देखा है. इसके साथ ही आशा पारेख ने आगे कहा कि खान परिवार हमेशा उनके साथ रहा है.


बता दें कि इस कार्यक्रम में सलीम खान, धर्मेद्र, जितेंद्र, वाहिदा रहमान, जैकी श्रॉफ, हेलेन, अर्पिता खान और इमरान खान जैसे कई मशहूर सितारे शामिल हुए.