जोया अख्तर इन दिनों एक नए प्रोजेक्ट में बिजी हैं. ये प्रोजेक्ट है लीजेंडरी राइटर सलीम खान और जावेद अख्तर की लाइफ डॉक्यूमेंट्री. जोया खान ने दोनों राइटर्स की जिंदगी को लेकर रिसर्च का काम भी शुरू कर दिया है. दरअसल जोया खान भारतीय सिनेमा का रुख बदलने वाले इन दोनों लेखकों को ट्रिब्यूट के तौर पर ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार कर रही हैं. वहीं इसे लेकर सलीम खान ने भी पुष्टि कर दी है और बताया है कि जोया पिछले दो महीने से इसे लेकर काम कर रही हैं.


फिल्म का टाइटल होगा ‘एंग्री यंग मैन’


एक फिल्म वेबसाइट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को लेकर एक नई खबर ये कि इसका टाइटल होगा ‘एंग्री यंग मैन’. दरअसल अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में एंग्री यंगमैन का खिताब हासिल है. फिल्म जंजीर में विजय का किरदार निभाने के बाद उन्हें इस टाइटल से पुकारा जाने लगा था. और इस फिल्म के राइटर सलीम और जावेद ही थे. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस जोड़ी की लिखी कई फिल्मो में एंग्री यंग मैन का किरदार निभाया था. इस डॉक्यूड्रामा में दिखाया जाएगा कि इस लीजेंड्री जोड़ी ने कैसे बॉलीवुड में लेखकों के हालात को बदल कर रख दिया था. इस डॉक्यूमेंट्री में पुरानी रियल फुटेज और सलीम, जावेद के इंटरव्यू का भी इस्तेमाल किया जाएगा.





सलमान खान करेंगे फिल्म को प्रोड्यूस


इतना ही नहीं, दरअसल ये प्रोजेक्ट बॉलीवुड के पावरहाउस सलमान खान, फरहान अख्तर और जोया अख्तर के कोलेबोरेशन में बन रहा है. एंग्री यंगमैन को सलमान खान फिल्मस के तले प्रोड्यूस किया जाएगा, इसके अलावा इसमें एक्सेल इंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी भी पार्टनर होंगे. दरअसल ये सलीम खान और जावेद अख्तर के बच्चों का एक साझा प्रोजेक्ट कहा जा सकता है.


दोनों ने कई फिल्मों को किया है हिट


आपको बता दें कि सलीम-जावेद की इस जोड़ी ने बॉलीवुड के लिए कई कामयाब फिल्में लिखी हैं. जंजीर, शोले, सीता और गीता, दीवार, त्रिशूल, डॉन, शान और शक्ति जैसी बड़ी फिल्मों को इसी जोड़ी ने लिखा है. खबरों के मुताबिक ये डॉक्यूमेंट्री अगले साल तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.


ये भी पढ़ों-


Throwback: जब Sanjay Dutt ने मांगी Madhuri Dixit से माफी, जानिए क्या था धक-धक गर्ल का रिएक्शन


Pavitra Rishta 2.0: मानव की भूमिका में सुशांत की जगह दिखेंगे Shaheer Sheikh, अर्चना बनकर फिर लौटेंगी अंकिता लोखंडे