Bhai Dooj पर शर्टलेस हुए सलमान खान, फ्लॉन्ट किए सिक्स पैक एब्स, फैंस बोले- 'हैंडसम जान'
Salman Khan Post: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अनोखे अंदाज में भाई दूज की बधाई दी है. उनकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
Salman Khan Shirtless Photos: आज यानी 26 अक्टूबर 2022 को भाई दूज मनाया जा रहा है. मनोरंजन जगत में भी सेलिब्रिटीज इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को भाई दूज की शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने भाई दूज की विशेज दी हैं, उसे देख फैंस अपना रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
सलमान खान की शर्टलेस फोटो
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है. फोटो में सल्लू मियां को शर्टलेस होकर पोज देते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान बिना शर्ट के सलमान खान अपने सिक्स पैक फ्लॉन्ट कर रहे हैं और ब्लैक गॉगल्स लगाकर स्टाइलिश पोज दे रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस कर रहे रिएक्ट
सलमान खान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस इसे पसंद कर रहे हैं. लोगों ने उनकी इस तस्वीर पर जमकर हार्ट और लव की इमोजी की बारिश की है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “मस्त रे बाबा.” एक अन्य ने कमेंट में लिखा, “सलमान वापस आ गए.” एक ने रिएक्ट किया, “एक नंबर भाई.” वहीं दूसरे एक यूजर ने लिखा- ''हैंडसम जान.'' इसी तरह लोग सलमान खान की इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं.
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म
सलमान खान इन दिनों अपनी बैक टू बैक फिल्मों को लेकर छाए हुए हैं. वह जल्द ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे. ‘टाइगर 3’ में उनके साथ कैटरीना कैफ दिखाई देंगी. वहीं, ‘किसी का भाई किसी की जान’ में शहनाज गिल से लेकर पलक तिवारी जैसे नए स्टार्स नजर आएंगे. फिल्मों के अलावा सलमान खान ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) को भी होस्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Vijay Varma ने किया खुलासा, बताया Sushant Singh Rajput की इस फिल्म से हुए थे बाहर