Salman Khan Wishes Mother India: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते हैंय वो उनपर अपनी जान छिड़कते हैं. अपने पेरेंट्स की हर बात मानते हैं और उनका बहुत ध्यान भी रखते हैं. सलमान ने अपनी मां सलमा खान के बर्थडे पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. जो खूब वायरल हो रहा है. सलमान ने पोस्ट में मां को मदर इंडिया कह डाला है. इस वीडियो में सलमा खान खूब डांस करती हुई नजर आ रही हैं.


सलमान खान के इस क्यूट वीडियो पर फैंस भी ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में सोहेल खान मां सलमा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये उनकी प्यारी मां के लिए होस्ट की गई बर्थडे पार्टी हो जिसमें सब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.


सलमान ने शेयर किया वीडियो
सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मम्मी हैप्पी बर्थडे, मदर इंडिया, हमारी दुनिया. सलमान के इस पोस्ट पर सेलेब्स ने कमेंट करके उन्हें बर्थडे विश किया, बॉबी देओल ने ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की. वहीं एक फैन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे सलमा मैम. सलमान के इस वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं.






बॉलीवुड के दिग्गज लेखक जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर की डॉक्यूमेंट्री सीरीज एंग्री यंग मेन में अरबाज खान ने खुलासा किया है कि उनकी मां सलमा खान ने कभी भी अपने बच्चों को उनके पिता और उनकी दूसरी पत्नी हेलेन के खिलाफ कुछ भी गलत सोचने के लिए प्रेरित नहीं किया. उनकी अपनी परेशानियां थीं, लेकिन उन्होंने कभी हमें यह सोचने के लिए प्रेरित नहीं किया कि, आपके पिता ऐसे हैं या वे ऐसा करते हैं. कभी नहीं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें: रूपाली गांगुली ने सौतेली बेटी के साथ हुई कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'बुरा समय कभी-कभी आता है, बुरी चीजें होती हैं'