नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की कंपनी 'बीइंग ह्यूमन' ने साइकिल लॉन्च की है. अपने एक ताजा ट्वीट में अभिनेता ने इस बात की जानकारी दी.



'दबंग' सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. दो मिनट 29 सेकेंड के वीडियो में सलमान खान के साथ उनके भाई और फिल्म निर्माता अरबाज खान भी दिखाई दे रहे हैं.






इससे पहले सलमान खान से ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि जल्द ही बीइंग ह्यूमैन ब्रांड की साइकिल आ रही है.





भारत में सलमान खान के करोड़ो चाहने वाले हैं, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अभिनेता के ब्रांड के इस प्रोडक्ट को लोग पसंद करेंगे. फिलहाल सलमान खान के फैंस को फिल्म 'ट्यूबलाइट' का इंतजार है, जो 25 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.