नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते दिखे हैं. ये तस्वीर खास इसलिए है क्योंकि सलमान जिस साइकिल को चला रहे हैं वो 'बीइंग ह्यूमन' की पहली साइकिल है. इस तस्वीर में सलमान बिल्कुल अलग अंदाज में नज़र आ रहे हैं.


अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसा ही फिल्म 'टाइगर ज़िदा है' में सलमान खान का लुक हो सकता है. क्योंकि इससे पहले 'एक था टाइगर' में भी सलमान खान साइकिल चलाते हुए दिखे हैं. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.



इससे पहले भी सलमान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर उनकी पीआर हीरल ने पोस्ट की थी. उस तस्वीर को देखकर भी यही कहा जा रहा है कि ये सलमान की आने वाली फिल्म में उनका नया लुक है.



आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान  खान की अभिनेत्री उनकी ‘एक्स गर्लफ्रेंड’ कटरीना कैफ हैं. फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर करेंगे. सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ का निर्देशन भी अली अब्बास जफर ने ही किया था. यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ क्रिसमस 2017 पर रिलीज होगी.


इसी महीने 5 मार्च से इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट करके इस बारे में बताया है.


 






 




 






पिछले साल सितंबर में यशराज फिल्मस ने इस 'टाइगर जिंदा है' का ऐलान किया था जिसके पहले पोस्टर में लिखा गया है, ‘एक भारतीय एजेंट. एक पाकिस्तानी जासूस. एक कॉमन दुश्मन के खिलाफ.’

आपको बता दें कि 15 अगस्त 2012 को रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था. एक था टाइगर ने करीब 199 करोड़ का बिजनेस किया. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था जबकि प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा ने किया था. सलमान ने फिल्म में RAW एजेंट का किरदार निभाया था.