सोशल मीडिया यूजर्स इमोजी को अपने ट्वीट के जरिए भारत, भारतदिसइद, आईएमभारत और भारतविदफैमिली के साथ प्रयोग में ला सकते हैं. सलमान ने इमोजी के लिए प्लेटफॉर्म का शुक्रिया अदा किया है.
ट्विटर एशिया पेसिफिक के हेड ऑफ कंटेंट पार्टनरशिप राहुल पुष्करण ने कहा, "प्रशंसकों को ट्विटर पर अपनी पसंदीदा फिल्मों और सितारों के साथ बातचीत का हिस्सा होना अच्छा लगता है और हम उन्हें इससे जोड़ने के और तरीके खोज रहे हैं. हम दुनियाभर में फिल्म 'भारत' और सलमान को लेकर हो रही बातचीत को उनके प्रशंसकों के बीच और बढ़ाना चाहते हैं."
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित, 'भारत' में अभिनेत्री कैटरीना कैफ और दिशा पटानी ने भी काम किया है. फिल्म 5 जून को रिलीज होगी.